फोटो गैलरी

Hindi News नक्सली हमले में दो मौत, छह घायल

नक्सली हमले में दो मौत, छह घायल

बिहार में लोकसभा की 13 सीटों के लिए प्रथम चरण में हो रहे मतदान के दौरान नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि जनता दल(यूनाइटेड)के जमुई जिलाध्यक्ष इंजीनियर शंभू शरण समेत छह लोग घायल हो...

 नक्सली हमले में दो मौत, छह घायल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में लोकसभा की 13 सीटों के लिए प्रथम चरण में हो रहे मतदान के दौरान नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि जनता दल(यूनाइटेड)के जमुई जिलाध्यक्ष इंजीनियर शंभू शरण समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार उग्रवादियों के चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बावजूद औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले गया जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या पर मतदाताओं की कतार सुबह से ही लगी थी इसी बीच हथियारों से लैस माओवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में जिला पुलिस और गृह रक्षा वाहिनी का एक एक जवान शहीद हो गया। सूत्रों ने बताया कि उग्रवादियों के हमले में तीन मतदाता भी घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादियों ने पुलिस की चार राईफलें तथा ईवीएम मशीनें लूट ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें