फोटो गैलरी

Hindi News हीरो का इलेक्िट्रक स्कूटर अगले माह

हीरो का इलेक्िट्रक स्कूटर अगले माह

आप कुछ और दिन इंतजार कीजिये। आपको इलेक्िट्रक दुपहिया वाहनों के जरिए वैसा ही मजा हासिल होगा जसा कि सामान्य स्कूटरों और बाइकोंे से। चलाने में आठ-दस गुना सस्ते और कई प्रकार की झंझटों से छुट्टी। अगले...

 हीरो का इलेक्िट्रक स्कूटर अगले माह
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आप कुछ और दिन इंतजार कीजिये। आपको इलेक्िट्रक दुपहिया वाहनों के जरिए वैसा ही मजा हासिल होगा जसा कि सामान्य स्कूटरों और बाइकोंे से। चलाने में आठ-दस गुना सस्ते और कई प्रकार की झंझटों से छुट्टी। अगले ही माह हीरो इलेक्िट्रक देश में पहली 60 किलोमीटर प्रति घंटे चलने वाला इलेक्िट्रक मोठटर स्कूटर पेश करने जा रही है। इसके तत्काल बाद कंपनी की योजना 70 किलोमीटर प्रति घंटे चलने वाले स्कूटर को लांच करने की है। यही नहीं, बैटरी की समस्या के समाधान के लिए जगह-जगह बैटरी पंप भी स्थापित करने का फैसला किया गया है। वैसे तो अभी भी इस बाजार में योबाइक, एवन और अंजता के इलेक्िट्रक मोटर चालित दुपहिया वाहन मिलेंगे लेकिन अभी इनकी बिक्री बहुत कम है। इसके पीछे अहम कारण उनका तकनीकी रूप से उन्नत तकनीक का न होना है। स्पीड महज 25 से 30 किलोमीटर अधिकतम और बैटरी को हर 60-70 किलोमटर पर चार्ज कराने की झंझट। कंपनियों ने इस क्षेत्र में शोध एवं विकोस काफी तेज क र दिया है और आगे आने वाले समय के लिए काफी उन्नत मॉडल पेश करने की भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हीरो इलेक्िट्रक के सीईओ सोहिंदर गिल के मुताबिक उपभोक्ताओं की परेशानियों के निराक रण की दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं। हाई स्पीड स्कूटरों के लांच करने के लिए साथ ही उनकी बैटरी वाली अहम समस्या के समाधान को लेकर भी शोध कार्य तेज कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें