फोटो गैलरी

Hindi News फिर सरकार गिराने का प्रस्ताव : अमर

फिर सरकार गिराने का प्रस्ताव : अमर

सपा महासचिव अमर िंसंह ने रहस्योद्घाटन किया है कि वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह ने पिछले सप्ताह भी मनमोहन सरकार को हटाने का फॉमरूला उनके सामने रखा। सिंह ने पहले दावा किया था कि राष्ट्रपति चुनाव के समय...

 फिर सरकार गिराने का प्रस्ताव : अमर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सपा महासचिव अमर िंसंह ने रहस्योद्घाटन किया है कि वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह ने पिछले सप्ताह भी मनमोहन सरकार को हटाने का फॉमरूला उनके सामने रखा। सिंह ने पहले दावा किया था कि राष्ट्रपति चुनाव के समय ऐसा प्रस्ताव मिला था। इसे जसवंत मान चुके हैं। ताजा रहस्योद्घाटन पर भाजपा की प्रतिक्रिया नहीं मिली है। सिंह ने एक टीवी चैनल से मुलाकात में रविवार को दावा किया कि गत दो जुलाई को एटमी डील पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम.के. नारायणन की सपा नेताओं के साथ मुलाकात से एक घंटे पहले ही जसवंत उनके घर पहुंचे और उन्होंने सीधे कहा कि इटली की इस सरकार को जाना ही होगा। अमर के अनुसार, भाजपा नेता ने सरकार गिराने का एक फॉमरूला भी रखा और कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा, लेफ्ट और बसपा की राय एक समान है। उस वक्त मुलायम भी मौजूद थे। नारायणन ने दी धमकी:भीम सिंहड्ढr अरुण जोशी एजेंसियां जम्मूड्ढr जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को सोमवार को बहुमत साबित करना है। वे सरकार बचा लेने का यकीन जता रहे हैं लेकिन नंबर गेम में फंसे हैं। इस बीच नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष भीम सिंह ने आरोप लगाया है कि गुलाम नबी सरकार बचाने के लिए उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम.के. नारायणन ने धमकी दी है। देर रात तक नारायणन की प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। गुलामनबी को पांच और विधायकों के समर्थन की जरूरत है। एनपीपी के चार विधायक हैं। भीम सिंह ने रविवार को कहा कि नारायणन ने उन्हें शनिवार शाम 8:30 से 8:45 बजे के बीच कॉल किया और सरकार को समर्थन देने को कहा। नारायणन ने धमकी दी कि ना की हालत में उनके लिए दिल्ली और श्रीनगर- दोनों जगह दरवाजे बंद हो जाएंगे। सिंह ने लिखित बयान में भी इसका जिक्र किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें