फोटो गैलरी

Hindi News श्रीलंका में सेना-लिट्टे संघर्ष में 17 मरे

श्रीलंका में सेना-लिट्टे संघर्ष में 17 मरे

श्रीलंका के पूर्वोत्तर इलाके में रविवार को सेना के जवानों और लिबरेशन टाइगर्स आफ तमिल ईलम (लिट्टे) के विद्रोहियों के बीच संघर्ष में कम से कम 15 विद्रोही मारे गए और 20 से ज्यादा घायल हो गए। इस संघर्ष...

 श्रीलंका में सेना-लिट्टे संघर्ष में 17 मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका के पूर्वोत्तर इलाके में रविवार को सेना के जवानों और लिबरेशन टाइगर्स आफ तमिल ईलम (लिट्टे) के विद्रोहियों के बीच संघर्ष में कम से कम 15 विद्रोही मारे गए और 20 से ज्यादा घायल हो गए। इस संघर्ष में सेना के दो जवान भी शहीद हो गए। श्रीलंका में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए मीडिया केंद्र (एमसीएनएस) के मुताबिक रविवार को लिट्टे के सात विद्रोही वावुनिया और आठ उत्तर-पश्चिमी मन्नार और उत्तर-पूर्वी वेली-ओया इलाकों में मारे गए। रिपोर्ट में बताया गया कि जाफना प्रायद्वीप और मन्नार के पुथुकामाम इलाकों में अलग-अलग हमलों में लिट्टे विद्रोहियों ने दो जवानों की हत्या कर दी। रक्षा मंत्रालय से संबंधित एमसीएनएस ने बताया कि सैनिकों ने तमिल छापामारों द्वारा बिछाई गई 50 बारूदी सुरंगों को भी नष्ट कर दिया। सेना के इस दावे पर अभी तक लिट्टे की प्रतिक्रिया नहीं मिली है। आधिकारिक दावों के मुताबिक अगस्त 2006 से अब तक दोनों के बीच हुए संघर्ष में लिट्टे के हजार विद्रोही मारे जा चुके हैं और 1,700 सैनिकों को भी जान गंवानी पड़ी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें