फोटो गैलरी

Hindi News प्रमंडलीय मुख्यालयों में बनेगा 300 बेड का अस्पताल

प्रमंडलीय मुख्यालयों में बनेगा 300 बेड का अस्पताल

राज्य के सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों में 300 बेड का अस्पताल बनाया जायेगा। इसके अलावा 13 अनुमंडल, जहां अभी तक अनुमंडलीय अस्पताल नहीं है, वहां भी 75 बेड का अस्पताल बनाया जायेगा। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री...

 प्रमंडलीय मुख्यालयों में बनेगा 300 बेड का अस्पताल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों में 300 बेड का अस्पताल बनाया जायेगा। इसके अलावा 13 अनुमंडल, जहां अभी तक अनुमंडलीय अस्पताल नहीं है, वहां भी 75 बेड का अस्पताल बनाया जायेगा। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री भानू प्रताप शाही ने विकास आयुक्त और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में अस्पतालों का निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।ड्ढr स्वास्थ्य मंत्री श्री शाही ने बताया कि रांची सदर में 500 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है। रांची छोड़कर अन्य चार प्रमंडलीय मुख्यालयों में 300 बेड का अस्पताल बनेगाा, जिसे भविष्य में मेडिकल कॉलेज में तब्दील किया जा सकेगा। राज्य के 13 अनुमंडलों में अनुमंडलीय अस्पताल नहीं हैं। यहां सीएचसी से ही काम चलाया जा रहा है। इन सभी जगहों पर 75 बेड वाले अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा। इसपर कैबिनेट की अनुमति ली जायेगी। आयुष चिकित्सा (योगा, सिद्धा-पंचकर्म) केंद्र की स्थापना सभी प्रमंडलों के एक-एक जिले में की जायेगी। निदेशक आयुष को प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। संबंधित जिलों के डीसी शहर से हटकर पांच एकड़ जमीन विभाग को उपलब्ध करायेंगे।ड्ढr 400 करोड़ में से मात्र 70 करोड़ का आवंटन : चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में स्वास्थ्य विभाग की ओर से योजना मद की काफी कम राशि खर्च की गयी है। योजना मद में उपबंधित करीब 400 करोड़ रुपये में से 70 करोड़ रुपये का ही आवंटन आदेश दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को अक्तूबर तक योजना मद की राशि का शत-प्रतिशत स्वीकृत्यादेश जारी करने का निर्देश दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें