फोटो गैलरी

Hindi News ‘संसद में बहुमत के बाद आईएईए में जाएंगे’

‘संसद में बहुमत के बाद आईएईए में जाएंगे’

वाम दलों द्वारा समर्थन वापसी के बाद बहुमत साबित करने के लिए सरकार संसद का सत्र बुलाएगी। विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने साफ कहा कि संसद में बहुमत साबित करने के बाद ही सरकार परमाणु करार को लेकर आईएईए...

 ‘संसद में बहुमत के बाद आईएईए में जाएंगे’
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वाम दलों द्वारा समर्थन वापसी के बाद बहुमत साबित करने के लिए सरकार संसद का सत्र बुलाएगी। विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने साफ कहा कि संसद में बहुमत साबित करने के बाद ही सरकार परमाणु करार को लेकर आईएईए में जाएगी। गौरतलब है कि अमेरिका के साथ परमाणु करार को आगे बढ़ाने के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान के बाद वाम दलों ने मंगलवार को समर्थन वापसी की घोषणा कर दी। वाम दल कल यानि बुधवार को राष्ट्रपति से मिलकर समर्थन वापसी का पत्र सौंपेगें। इस बीच प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि मनमोहन सरकार अल्पमत में आ गई है, और उसे संसद में बहुमत साबित करना चाहिए। पत्रकारों को संबोधित करते विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वाम दलों को पूरा करार दिखाने की मांग को पूरा नहीं किया जा सकता। यह कूटनीतिक मसला है जिसे हम सार्वजनिक नहीं कर सकते। गौरतलब है कि सोमवार को जापान जाते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने साफ कर दिया था कि भारत करार को लेकर आईएईए में जाएगा। इसके बाद से ही यह लगभग तय हो गया था कि वाम दल सरकार से समर्थन वापसी की घोषणा कर देंगे। हालांकि पहले माना जा रहा था कि वाम दल मनमोहन के आने तक इंतजार करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें