फोटो गैलरी

Hindi News राजधानी में एक और लाश मिली

राजधानी में एक और लाश मिली

गर्दनीबाग थाना अंतर्गत अनीसाबाद मोड़ के पास स्थित शालीमार कोल्ड स्टोरा के वाटर हौा से मंगलवार की सुबह वहां कार्यरत ड्राइवर की लाश निकलने के बाद सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने लाश...

 राजधानी में एक और लाश मिली
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गर्दनीबाग थाना अंतर्गत अनीसाबाद मोड़ के पास स्थित शालीमार कोल्ड स्टोरा के वाटर हौा से मंगलवार की सुबह वहां कार्यरत ड्राइवर की लाश निकलने के बाद सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। मृतक के परिान जहां इसे एक सुनियोजित हत्या करार दे रहे हैं वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया इसे दुर्घटना करार दे रही है। हालांकि थाना प्रभारी शिवाजी प्रसाद ने कहा कि जबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता तबतक स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।ड्ढr ड्ढr थाना प्रभारी ने बताया कि नया टोला, फुलवारी निवासी फहीमउद्दीन शालीमार कोल्ड स्टोरा के मुंशी नूर आलम के पिकअप वैन का चालक था। सोमवार के दोपहर फहीम गाड़ी लेकर कोल्ड स्टोर में आया। उसने वहां उस वाटर हौा के पास पीकअप वैन को धोया भी, जिस हौा में कोल्डस्टोर का पानी जमा होता है। उसके बाद स्टोर के कुछ अन्य कर्मचारियों ने उसे लगभग दस फीट गहर पानी वाले हौा के पास स्नान करते देखा था।ड्ढr ड्ढr देर शाम जब वैन मालिक नूर ने गाड़ी वहां देखी और उनकी नजर अपने ड्राइवर पर नहीं पड़ी तो यह सोचकर कि वह अपने घर चला गया होगा उन्होंने उसके घर फोन किया। उसका वहां भी पता नहीं चलने पर वह यह सोचकर निश्चिंत हो गए कि सुबह में तो वह आएगा ही। इधर उसके घरवाले यह समझते रहे कि फहीम गाड़ी लेकर कहीं गया होगा। मंगलवार की सुबह फहीम के डय़ूटी पर न आने के बाद नूर आलम ने पुन: उसके घर फोन किया पर उसका कोई पता नहीं चला।ड्ढr इसके थोड़ी देर बाद ही उसका शव कोल्डस्टोरा की हौा में उतराता नजर आया। मृतक का साला सुफीयान व परिान फहीम की मौत कोई दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या मान रहें हैं। उनकी दलील है कि डूबकर मरने वाले का पेट पानी भरने से फूल जाता है जबकि फहीम की लाश का पेट फूला नहीं है। बहरहाल पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें