फोटो गैलरी

Hindi News हड़ताल से भड़के पटना विवि के छात्र

हड़ताल से भड़के पटना विवि के छात्र

पटना विवि के छात्रों ने मंगलवार को भैंसों पर सवार होकर कुलपति आवास को घेर लिया। वे हड़ताल समाप्त कराकर शैक्षणिक वातावरण स्थापित कराने की मांग कर रहे थे। विवि प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी और तब...

 हड़ताल से भड़के पटना विवि के छात्र
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना विवि के छात्रों ने मंगलवार को भैंसों पर सवार होकर कुलपति आवास को घेर लिया। वे हड़ताल समाप्त कराकर शैक्षणिक वातावरण स्थापित कराने की मांग कर रहे थे। विवि प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी और तब जाकर छात्रों के आक्रोश को शांत कराया जा सका।ड्ढr ड्ढr इस दौरान हड़तालकालीन कार्यालय बने कुलपति आवास में पदाधिकारियों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी। एनएसयूआई, छात्र राकांपा, छात्र लोजपा व छात्र जदयू से जुड़े छात्रों ने लगभग एक बजे कुलपति आवास को घेर लिया। उन्होंने वहां पहुंचे प्रति कुलपति प्रो. एसआई अहसन को एक घंटे तक घेर रखा। वहीं कुलपति आवास से निकलने का प्रयास कर रहे डीन, प्रॉक्टर व उप कुलसचिव को दो घंटे तक बंधक बनाए रखा। कुलपति आवास पहुंचे परीक्षा नियंत्रक को भी छात्रों ने घेर लिया और उन्हें कुलपति आवास में घुसने नहीं दिया। भैंसों के साथ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि कुलपति व राज्य सरकार इसी के समान हैं और छात्रों की समस्याओं की तरफ इनका ध्यान नहीं है।ड्ढr ड्ढr एनएसयूआई के दीपक प्रकाश सिंह व वरुण शर्मा, छात्र जदयू के मुकेश कुमार सिंह, छात्र राकांपा के मो. तनवीर और छात्र लोजपा के धर्मेद्र दास ने कहा कि हड़ताल समाप्त नहीं करायी गयी तो आंदोलन और उग्र रूप धारण करगा। प्रदर्शन में आशुतोष कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार, परवेज अहमद, रिया, श्वेता, आलोक, रांन, नील रांन, मनीष, रिंकू समेत कई छात्रों ने भाग लिया।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें