फोटो गैलरी

Hindi News छपरा में पुलिसकर्मियों को धुना

छपरा में पुलिसकर्मियों को धुना

शहर के नगरपालिका चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे जिला पुलिस के नवनियुक्त तीन-चार जवानों की धुनाई आक्रोशित वाहन मालिकों और आम लोगों ने कर दी। स्थिति यह हो गई थी कि नगर थाने के एक पुलिस अधिकारी को उनकी जान...

 छपरा में पुलिसकर्मियों को धुना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के नगरपालिका चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे जिला पुलिस के नवनियुक्त तीन-चार जवानों की धुनाई आक्रोशित वाहन मालिकों और आम लोगों ने कर दी। स्थिति यह हो गई थी कि नगर थाने के एक पुलिस अधिकारी को उनकी जान बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और अंत में सभी आरक्षियों को थाना भागना पड़ा। लोगों ने उन्हें कुछ दूर तक खदेड़ा भी। घटना शनिवार की रात करीब सवा सात बजे हुई। वाहन मालिकों का कहना था कि चेकिंग के नाम पर पुलिसकर्मियों द्वारा बेवजह परशान किया जा रहा है। वहीं पुलिसकर्मियों का कहना था कि बिना कागजात के चल रहे वाहनों को ही रोककर रखा जा रहा था ।ड्ढr ड्ढr सांसद की पहल पर बैंक का कैशियर धरायाड्ढr पूर्णिया (नि.सं.)। सेन्ट्रल बैंक की रूपौली शाखा में इंदिरा आवास योजना के तहत दी जाने वाली राशि में कमीशन लेते कैशियर को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी लाभुकों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे पूर्णिया के भाजपा सांसद उदय सिंह ऊर्फ पप्पू सिंह की पहल पर हुई। क्षेत्र भ्रमण के दौरान शनिवार को सांसद श्री सिंह से कई लोगों ने बैंक में कमीशनखोरी की शिकायत की। इसी आलोक में सांसद श्री सिंह सेन्ट्रल बैंक पहुंचे। उनके साथ रूपौली के बीडीओ एवं अन्य अधिकारी भी थे। वहां उपस्थित चार महिलाओं ने कमीशन लेने की शिकायत की। जांच-पड़ताल के बाद उन महिलाओं के आरोप सही पाए गये। निकासी की गयी 20 हजार की रकम में किसी को 11 हजार तो किसी को 12 हजार रुपए ही दिए गये थे। कमीशन की राशि को वापस लौटाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें