फोटो गैलरी

Hindi Newsपुलिस हिरासत में भेजा गया टुंडा

पुलिस हिरासत में भेजा गया टुंडा

सोनीपत की एक अदालत ने हरियाणा में एक विस्फोट के सिलसिले में शनिवार को लश्कर के बम विशेषज्ञ अब्दुल करीम उर्फ टुंडा को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हेमराज वर्मा ने...

पुलिस हिरासत में भेजा गया टुंडा
एजेंसीSat, 26 Oct 2013 10:27 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनीपत की एक अदालत ने हरियाणा में एक विस्फोट के सिलसिले में शनिवार को लश्कर के बम विशेषज्ञ अब्दुल करीम उर्फ टुंडा को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हेमराज वर्मा ने टुंडा को हरियाणा पुलिस की हिरासत में भेजा।

यह आतंकवादी ट्रांजिट रिमांड पर है और उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 28 दिसंबर, 1996 को सोनीपत के एक सिनेमाघर में विस्फोट हुआ था जिसमें कई लोग घायल हुए थे।
प्रवक्ता के अनुसार टुंडा इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में नामजद किया गया है। उसे 16 अगस्त को भारत नेपाल सीमा पर दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने गिरफ्तार किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें