फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में शामिल

'भारत पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में शामिल'

अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारत को पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में से एक करार देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसके भविष्य को लेकर अनिश्चित दृष्टिकोण सामने रखा है।     ...

'भारत पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में शामिल'
एजेंसीFri, 25 Oct 2013 02:31 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारत को पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में से एक करार देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसके भविष्य को लेकर अनिश्चित दृष्टिकोण सामने रखा है।
    
अंतरराष्ट्रीय वित्त मामलों के सहायक वित्त मंत्री चार्ल्स कोलिंस ने कहा कि भारत के बारे में फिलहाल बड़ा सवाल यही है कि अगले साल के चुनाव में क्या होता है और नयी सरकार में कौन आएगा। यह बेहद जटिल प्रश्न है।
    
उन्होंने जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय के इलॉयट स्कूल ऑफ इंटरनेशन अफेयर्स में कहा, भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। वहां बहुदलीय राजनीतिक व्यवस्था है। वहां दक्षिणपंथ की ओर रूख रखने वाली भाजपा काफी आक्रामक सुधारों को लेकर निश्चित तौर पर जोर देगी।
    
कोलिंस ने कहा, दूसरी तरफ वह पार्टी कम सकारात्मक सामाजिक नीतियों के साथ जुड़ी हुई है और यह अभी स्पष्ट नहीं है कि उन्हें उस स्थिति में भी सत्ता मिलेगी जब उनके पास सबसे ज्यादा सीटें होंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें