फोटो गैलरी

Hindi News मंजर-नसरीन हत्याकांड: पुलिस ने कल्याणपुर को खंगाला

मंजर-नसरीन हत्याकांड: पुलिस ने कल्याणपुर को खंगाला

बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सैयद मंजर आलम व उनकी पत्नी नसरीन जमाल की हत्या के मामले में शनिवार की रात भर पटना पुलिस की टीम ने समस्तीपुर जिला पुलिस के साथ कल्याणपुर इलाके को खंगाल डाला। परतापुर,...

 मंजर-नसरीन हत्याकांड: पुलिस ने कल्याणपुर को खंगाला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सैयद मंजर आलम व उनकी पत्नी नसरीन जमाल की हत्या के मामले में शनिवार की रात भर पटना पुलिस की टीम ने समस्तीपुर जिला पुलिस के साथ कल्याणपुर इलाके को खंगाल डाला। परतापुर, केशोपट्टी एवं अकबरपुर गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने मो. इसलाम, सोनू कुमार एवं पंका कुमार को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें रविवार को पटना लाया गया।ड्ढr ड्ढr बाद में चोरी की मोबाइल खरीद-बिक्री व अन्य सिलसिले में तीन-चार अन्य संदिग्धों को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने की खबर है। इधर रविवार की रात पटना में एसएसपी अमित कुमार ने इस दोहर हत्याकांड के सिलसिले में किसी भी अराधी की गिरफ्तारी या समस्तीपुर में छापेमारी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अब तक कई लोगों से पूछताछ की गई है लेकिन मामले का उद्भेदन नहीं हुआ है। पुलिस का अनुसंधान अभी चल रहा है। दूसरी तरफ समस्तीपुर पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के पास से बरामद मोबाइल से हत्या से जुड़े तथ्यों पर से पर्दा हटने की संभावना है। फुलवारीशरीफ थानांतर्गत हारूण नगर मुहल्ले में हत्या से 15 दिन पूर्व दंपति की मोबाइल चोरी हो गई थी जिसे पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से बरामद किया है।ड्ढr ड्ढr वैसे बरामद मोबाईल से इन तथ्यों या हत्या से कहां तक जुड़ाव है, यह तो जांच का विषय है। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में किसी राजनेता के संबंधी की गिरफ्तारी को भी अफवाह बताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें