फोटो गैलरी

Hindi News पीडब्ल्यूडी कोड के कई पुराने प्रावधान बदलेंगे

पीडब्ल्यूडी कोड के कई पुराने प्रावधान बदलेंगे

पीडब्ल्यूडी के घिसे-पिटे और वर्षो पुराने प्रावधान बदलेंगे। पथ निर्माण विभाग ने प्रस्तावित पीडब्ल्यूडी कोड के नये प्रावधानों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से सोमवार को सीएम मधु कोड़ा को दिखाया। इसमें कोड...

 पीडब्ल्यूडी कोड के कई पुराने प्रावधान बदलेंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पीडब्ल्यूडी के घिसे-पिटे और वर्षो पुराने प्रावधान बदलेंगे। पथ निर्माण विभाग ने प्रस्तावित पीडब्ल्यूडी कोड के नये प्रावधानों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से सोमवार को सीएम मधु कोड़ा को दिखाया। इसमें कोड के कई प्रावधानों को बदलने का सुझाव दिया गया है। वर्तमान कोड में दो सौ रुपये तक ही डिपार्टमेंटल वर्क कराने का प्रावधान किया गया है। प्रस्तावित कोड में इस राशि को 25 हाार तक बढ़ाने की बात है। इसी तरह वर्तमान में कोड के अनुसार किसी निविदादाता को 15 प्रतिशत लोएस्ट और 15 प्रतिशत हाइएस्ट पर काम देने का प्रावधान है। इसे अब पांच प्रतिशत किये जाने का सुझाव है।ड्ढr सूत्रों ने बताया कि कोड के प्रस्तावित स्वरूप को अब सभी विभागों के पास सुझाव के लिए भेजने का सीएम ने निर्देश दिया है। सुझाव आने के बाद इसके लिए सीएस की अध्यक्षता में बनी कमेटी उसे अंतिम रूप देगी। इस कमेटी में पथ, भवन, आरइओ, जल संसाधन सहित अन्य वक्र्स डिपार्टमेंट के सचिव सदस्य हैं। प्रेजेंटेशन में सीएम के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, पथ निर्माण सचिव एनएन सिन्हा, पथ निर्माण विभाग के उप सचिव निरंतर नारायण सिंह, विभाग के मुख्य अभियंता समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें