फोटो गैलरी

Hindi News विश्वास मत परमतदान

विश्वास मत परमतदान

ोर बोर्डरार वाले263करार वाले271कौन-किधरसांसद अतीक अहमद ने स्पष्ट कर दिया कि वह कांग्रेस का समर्थन नहीं करंगे. इसके अलावा सपा के दो सांसद कर सकते हैं पार्टी व्हिप का उल्लंघन लोकसभा सदस्यों की...

 विश्वास मत परमतदान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ोर बोर्डरार वाले263करार वाले271कौन-किधरसांसद अतीक अहमद ने स्पष्ट कर दिया कि वह कांग्रेस का समर्थन नहीं करंगे. इसके अलावा सपा के दो सांसद कर सकते हैं पार्टी व्हिप का उल्लंघन लोकसभा सदस्यों की प्रभावशाली संख्या : 543ड्ढr भाजपा के दो सदस्य अयोग्यड्ढr बसपा से सपा में जाने के कारण सदस्यता गंवा चुके हाजी शाहिद अखलाक हाइकोर्ट से मिले स्टे के सहार वोट कर सकते हैं। कायदे से बसपा के व्हिप से बंधे मगर झुकाव सपा की तरफबसु के मनाये माने सोमनाथसोमनाथ चटर्ाी ने स्पीकर पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया है। वे तब तैयार हुए जब ज्योति बसु ने उन्हें पद की गरिमा और पार्टी लाइन मानने की सलाह दी। वह अपना इस्तीफा उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल को भेजेंगे। खबरं तो यहां तक उड़ीं कि वे सांसदी भी छोड़ना चाहते हैं लेकिन बसु के मनाने पर वे पीछे हट गये। करात ने भी यह बयान जारी कर उन्हें संतुष्ट करने की कोशिश की कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि पद छोड़ने के बार में जो भी फैसला करना है, चटर्ाी को स्वयं ही करना है। हिटी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें