फोटो गैलरी

Hindi News आसिफ अनिश्चितकाल के लिए निलंबित

आसिफ अनिश्चितकाल के लिए निलंबित

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने डोपिंग में पकड़े गए तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को सभी तरह की क्रिकेट से मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया। लेकिन आसिफ के पास इस निलंबन के खिलाफ अपील करने...

 आसिफ अनिश्चितकाल के लिए निलंबित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने डोपिंग में पकड़े गए तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को सभी तरह की क्रिकेट से मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया। लेकिन आसिफ के पास इस निलंबन के खिलाफ अपील करने का अधिकार होगा। आसिफ भारत में हुए आईपीएल ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की तरफ से खेले थे और विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के औचक डोप परीक्षण में पकड़े गए थे। उनके डोपिंग में पकड़े जाने का सोमवार को खुलासा किया गया था और मंगलवार को पीसीबी ने उन्हें निलंबित करने का फैसला सुना दिया। पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी शफकत नगमी ने कहा कि आसिफ को तब तक के लिए निलंबित कर दिया गया है जब तक आईपीएल का डोपिंग रोधी प्राधिकरण अपनी जांच पूरी नहीं कर लेता। तब तक वह सभी तरह की क्रिकेट से निलंबित रहेंगे। लेकिन उनके पास इस निलंबन के खिलाफ अपील करने का अधिकार रहेगा। नगमी ने कहा कि पीसीबी आईपीएल के डोपिंग रोधी प्राधिकरण के फैसले को मानेगा। उन्होंने कहा कि चूंकि आसिफ पाकिस्तान के बाहर किसी टूर्नामंेट में खेले थे इसलिए हम आईपीएल के डोपिंग रोधी प्राधिकरण के फैसले का सम्मान करेंगे और यदि उन्हें किसी तरह की मदद की जरूरत होगी तो वह हम करेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि पीसीबी की नीति है कि वह डोपिंग को किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं करेगा। पीसीबी वाडा की नीतियों को मानता है और उसकी खुद की डोपिंग रोधी नीति है जो सभी क्रिकेटरों पर लागू होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें