फोटो गैलरी

Hindi News कई मोहल्लों में दौड़ रही मौत!

कई मोहल्लों में दौड़ रही मौत!

राजधानी पटना के कई मुहल्लों में मौत दौड़ रही है। पानी से बचने की जद्दोजहद में हर रोज कोई न कोई काल के गाल में समा रहा है। जिस क्षेत्र में जीप दुर्घटना हुई है उसी क्षेत्र के कुम्हरार में वाचस्पतिनगर,...

 कई मोहल्लों में दौड़ रही मौत!
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी पटना के कई मुहल्लों में मौत दौड़ रही है। पानी से बचने की जद्दोजहद में हर रोज कोई न कोई काल के गाल में समा रहा है। जिस क्षेत्र में जीप दुर्घटना हुई है उसी क्षेत्र के कुम्हरार में वाचस्पतिनगर, महावीर कालोनी होते हुए बाजार समिति तक सीवरज पाइप बिछाए गए और जैसे-तैसे मिट्टी डाल दी गई। लिहाजा बारिश होते ही सड़क कीचड़ और पानी में डूब गयी है।ड्ढr ड्ढr कीचड़ और पानी से बचने के लिए लोग सड़क से सटे रलवे ट्रैक का इस्तेमाल कर रहे हैं जहां दबे पांव मौत उनका इंतजार कर रही है। पिछले एक पखवार में आधे दर्जन लोग ट्रन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। कई लोग अपंग और अपाहिज भी हो चुके हैं। परशानी यह है कि मुख्य सड॥क तक आने के लिए लोगों के पास इस रल ट्रैक के अलावा अभी कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं है। इस कालोनी की ऐसी स्थिति पिछले वर्ष से ही है। गत वर्ष पाइप बिछाने के लिए महीनों सड़क खोद कर छोड़ दी गयी। जिससे बारिश में लोग ट्रैक का इस्तेमाल करने लगे। गत वर्ष एक दर्जन से अधिक लोगों की ट्रनों की चपेट में आकर जिन्दगी समाप्त हो गई। पिछले वर्ष लोगों ने यह सोचकर मन मार लिया कि पाइप बिछ जाने के बाद उन्हें समस्या से मुक्ित मिल जाएगी, लेकिन अब ठीक उसका उल्टा हो रहा है। नगर विकास मंत्री भोला प्रसाद सिंह ने इसे गंभीर घटना बताते हुए इसकी जांच का भरोसा दिया। उनके अधिकारी के अनुसार यह काम पुल निर्माण निगम को दिया गया है। मंत्री ने शीघ्र ही पुल निर्माण निगम के अधिकारियों को इस संबंध में तलब करने का आश्वासन भी दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें