फोटो गैलरी

Hindi News गुरु पूर्णिमा उत्सव कल

गुरु पूर्णिमा उत्सव कल

भक्त 18 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनायेंगे। शहर में इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।ड्ढr गुरु पूर्णिका पर अनुयायियों को दर्शन लाभ देने के लिए श्रीकृष्णकांत शास्त्री जी 17 जुलाई को वृंदावन...

 गुरु पूर्णिमा उत्सव कल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भक्त 18 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनायेंगे। शहर में इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।ड्ढr गुरु पूर्णिका पर अनुयायियों को दर्शन लाभ देने के लिए श्रीकृष्णकांत शास्त्री जी 17 जुलाई को वृंदावन से आयेंगे। 18 जुलाई को राधानगर चुटिया में दर्शन, पूजन और सत्संत का कार्यक्रम चलेगा। अग्रसेन भवन में शुक्रवार को गुरु प्रेमी संघ का कार्यक्रम होगा। गायत्री शक्ित पीठ, बस स्टैंड धुर्वा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 17 जुलाई को अखंड जाप और 18 जुलाई को महायज्ञ होगा। महर्षि मेंहीं आश्रम, चुटिया में गुरु पूजन और सत्संग का आयोजन किया जायेगा।ड्ढr आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य सदगुरु श्रीश्री रविशंकर जी की पूजा-अर्चना कर भजन रूप में अपने श्रद्धा अर्पित करंगे। माता अमृतानंद सेवा समिति शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर सेवा, सत्संग और पूजन कार्यकम का आयोजन कर रही है। मातृकाश्रम में माता तटस्थापुरी के सान्ध्यि में गुरु पूजन के कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा शहर के विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के द्वारा गुरु पूजन और सत्संग होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें