फोटो गैलरी

Hindi News पुलिस गोलीकांड के खिलाफ मार्च

पुलिस गोलीकांड के खिलाफ मार्च

गुलजारबाग पुलिस गोलीकांड में शहीद रवि के परिजनों को मुआवजा व हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर संघर्ष समिति ने विरोध मार्च निकाला। जो बौली मोड़ से चलकर अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचा और एसडीओ को चार सूत्री...

 पुलिस गोलीकांड के खिलाफ मार्च
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गुलजारबाग पुलिस गोलीकांड में शहीद रवि के परिजनों को मुआवजा व हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर संघर्ष समिति ने विरोध मार्च निकाला। जो बौली मोड़ से चलकर अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचा और एसडीओ को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा। विरोध मार्च में शामिल लोग काला बिल्ला लाकर रखे थे।ड्ढr ड्ढr मांग पत्र के माध्यम से रवि के परिजनों को 10 लाख मुआवजा, एक सदस्य को नौकरी, हत्यार की गिरफ्तारी, घटना स्थल पर शहीद रवि की प्रतिमा तथा घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग रखी। लोगों ने कहा कि एक साल बीत गए और परिजनों को मुआवजा नहीं मिल सका है। विरोध मार्च में राजद नेता रामानंद श्रीवास्तव, अनिल यादव, मो.जावेद, वार्ड पार्षद बलराम चौधरी, राजा बाबू, धर्मेन्द्र प्रसाद, मदन लाल आर्य, डा. विनोद अवस्थी, वृजनंदन मेहता, त्रिलोक सिंह निषाद, देवरत्न प्रसाद, कुमार विशाल, विश्वजीत कुमार, वीरन्द्र ठाकुर, बसंत लाल, सुनील दास आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें