फोटो गैलरी

Hindi News बलिहारी गुरु आपनो गोविंद दियो बताय

बलिहारी गुरु आपनो गोविंद दियो बताय

शुक्रवार का पूरा दिन गुरु के नाम रहा। इस दिन शहर मेंोगह-ागह भक्तों ने गुरु कृपा पाने के लिए पादुका पूान किया, भान गाए और भण्डार किए। कईोगह गरीबों को कपड़े व फल बाँटे गए।ड्ढr कानपुर रोड स्थित संत...

 बलिहारी गुरु आपनो गोविंद दियो बताय
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार का पूरा दिन गुरु के नाम रहा। इस दिन शहर मेंोगह-ागह भक्तों ने गुरु कृपा पाने के लिए पादुका पूान किया, भान गाए और भण्डार किए। कईोगह गरीबों को कपड़े व फल बाँटे गए।ड्ढr कानपुर रोड स्थित संत आसाराम आश्रम में गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। भक्तों ने चरण पादुका पूान, हवन व भान कीर्तन किया। इस मौके पर अहमदाबाद में बापू द्वारा शुक्रवार को किएोा रहे प्रवचन का प्रसारण भी हुआ। आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा शिया कॉलेा के पास स्थित रघुवर कृपा सभागार में सुदर्शन क्रिया सत्संग और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। एचएएल के केदारश्वर महादेव मंदिर में स्वामी ओंकारानंद के अग्रणी शिष्यों डॉ.ोितेन्द्र चन्द्र भारती व विद्या सागरोोशी को याद किया गया। इस अवसर पर पंडित कामता प्रसाद शर्मा ने भक्तों को साधना कराई। भक्तों ने गुरु का भान-कीर्तन औरोप भी किया। श्री साईं दास सेवा समिति की ओर से तालकटोरा थाने के पास के साईं हनुमान मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोन किया गया। डालीगां स्थित ौन मंदिर में दीक्षा कार्यक्रम आयोित हुआ। यह शैलेन्द ौन, विनय ौन व सिद्धार्थ ौन की देखरख में संपन्न हुआ।ड्ढr आनंद योग सोसायटी की ओर से लेखराा खााना में आयोित कार्यक्रम में योग गुरु स्वामी आनंद ने कहा कि मन को एकाग्रता की कुांी गुरु के पास ही है। चिन्मय मिशन ने कसमण्डा अपार्टमेंट में गुरु पर्व मनाया। इस अवसर पर स्वामिनी अमिता नंदा के भान सुनाए। कानपुर रोड के एलडीए कालोनी स्थित माँ निवास पर भक्तों ने पूाा कर प्रसाद ग्रहण किया। यहाँ भी शिष्यों ने गुरू का विशेष पूान किया।ड्ढr विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी की ओर से डीएवी कॉलेा में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशू गोयल ने सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी कॉलेा में पढ़ने वाले निर्धन छात्रों को लेखन एवं पाठय़ सामग्री वितरित की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें