फोटो गैलरी

Hindi News दो गुटों में मारपीट आधा दर्जन जख्मी

दो गुटों में मारपीट आधा दर्जन जख्मी

गांधी मैदान थानांतर्गत गोलघर पार्क रोड गली में गुरुवार की रात दो गुटों के बीच भिड़ंत से अफरातफरी मच गई। मारपीट और रोड़ेबाजी के क्रम में महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। कन्हाई लाल यादव के...

 दो गुटों में मारपीट आधा दर्जन जख्मी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गांधी मैदान थानांतर्गत गोलघर पार्क रोड गली में गुरुवार की रात दो गुटों के बीच भिड़ंत से अफरातफरी मच गई। मारपीट और रोड़ेबाजी के क्रम में महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। कन्हाई लाल यादव के परिवार के टेम्पो को क्षतिग्रस्त कर जानवरों की झोपड़ियां भी उजाड़ दी गई। बहरहाल घटना के बाबत दोनों पक्षों की ओर से थाने में एक-दूसर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। कन्हाई यादव की ओर से पूर्व मेयर कृष्णमुरारी यादव, उनके बेटे व समर्थकों को नामजद किया गया है।ड्ढr ड्ढr शुक्रवार को टाउन डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि इस मामले में दो आरोपितों मंटू और विनय को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पक्षों के दो-दो लोग घायल हुए थे। अनुसंधान जारी है और साक्ष्य के आधार पर पूर्व मेयर या अन्य आरोपितों पर कार्रवाई होगी।गांधी मैदान थानाध्यक्ष निसार अहमद के अनुसार शराब के नशे में दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई है। दूसरी तरफ कन्हाई लाल यादव के भतीजे प्रकाश कुमार ने बताया कि पूर्व महापौर के बेटे विशाल, प्रगति, भतीजा रीतू व अन्य ने गोलघर पार्क में स्थानीय युवक विक्की को पीट कर लहूलुहान कर दिया। उसे बचाने प्रकाश का भाई सुमित गया जिस पर हमलावरों ने धावा बोल दिया। प्रकाश ने आरोप लगाया कि इसी दौरान पूर्व मेयर 20-25 लोगों के साथ धावा बोलते हुए उसके घर में प्रवेश कर गये और मारपीट व तोड़फोड़ की। इस दौरान उसका भाई रौशन, उसकी मां उर्मिला देवी, बहन खुशबू, चाची सुनीता देवी, इंदू देवी, रीता देवी व अन्य घायल हो गये जिन्हें पीएमसीएच में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बहरहाल घटना के बाद मुहल्ले में तनाव और दहशत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें