फोटो गैलरी

Hindi News राजेंद्र नगर वासियों से बातचीत: गंदा पानी पीना पड़ रहा

राजेंद्र नगर वासियों से बातचीत: गंदा पानी पीना पड़ रहा

चारों तरफ पानी ही पानी और दूसरी तरफ पानी के लिए ही मारामारी। राजेंद्र नगर वासियों की परशानी ही अलग है। पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस...

 राजेंद्र नगर वासियों से बातचीत: गंदा पानी पीना पड़ रहा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चारों तरफ पानी ही पानी और दूसरी तरफ पानी के लिए ही मारामारी। राजेंद्र नगर वासियों की परशानी ही अलग है। पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस जलजमाव के कारण घरों में आनेवाला पानी गंदा हो गया है। जलापूर्ति लाइन में लिकेा ने स्थिति को गंभीर बना दिया है। इस स्थिति में लोगों को गंदा पानी ही पीना पड़ रहा है। साथ ही यहां के लोग अन्य समस्याओं से भी ग्रस्त हैं। रोड नं. आठ में रहने वाले अब्दुल जलील ने बताया कि जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां पर लोगों को भीषण परशानी झेलनी पड़ रही है। साफ पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को बाजार से खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है। गंदा पानी पीने से लोगों का पेट खराब हो रहा है।ड्ढr ड्ढr रोड नं. आठ-बी के रहने वाले आयुष कुमार ने बताया कि पूर इलाके में जलजमाव व सड़ांध बदबू से लोगों को रहना मुहाल हो गया है। पानी को हटाने में निगम प्रशासन सफल नहीं हो रहा है। तीन से चार फीट तक पानी लगे रहने से घरों से बाहर निकल पाना संभव नहीं हो रहा। रोड नं. तीन के घरों में काम करने वाली रीता देवी ने बताया कि अन्य दिनों में दो बार वह घरों में काम करने जाती थी पर जलजमाव ने उसकी रूटीन को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा घर काफी नीचे है और वहां पानी जमा होने के कारण घर में बच्चे व बड़े चौकी पर ही दिन गुजार रहे हैं। रोड नं. तीन के 2ए में रहने वाले वकील राय ने कहा कि पानी घर, आंगन में फैला हुआ है। घर के अन्य सभी लोग जलजमाव के कारण अन्य इलाकों में चले गए हैं। पानी नहीं निकलने से अब इस इलाके में महामारी फैलने की आशंका प्रबल हो गयी है। इसके बाद भी अब तक निगम द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा। यहां पर उप मुख्यमंत्री का आवास होने के बाद भी ऐसी स्थिति है।ड्ढr ड्ढr बिजली-पानी को लेकर लोगों ने सड़क जाम कीड्ढr पटना (हि.प्र.)। बिजली, पानी एवं गंदगी को लेकर बाकरगंज दलदली, गोला रोड, कदमकुआं एवं कलामंच बाकरगंज सोनार पट्टी के लोगों ने शुक्रवार को रोड जाम किया। लोगों ने कहा कि उक्त सभी स्थानों पर जलजमाव के कारण महामारी फैल चुकी है। इससे बच्चे-बुढ़े प्रभावित हो रहे हैं लेकिन यहां न तो महापौर सुनने वाले हैं और न ही सरकार का कोई ध्यान है। इस इलाके में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पिछले चार दिनों से बिजली नहीं है। इससे लोगों को ज्यादा परशानी हो रही है। लोगों ने कहा कि न पानी की व्यवस्था है और न बिजली की व्यवस्था। क्या सरकार की ओर से यही विकास कार्य हो रहा है। इस मौके पर राजद नेता राजू राज, मोनु कुमार, मुकेश कुमार, मनोज कुमार सिन्हा, अलीम खान, राजू, सोनी राज एवं महताल आलम उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें