फोटो गैलरी

Hindi News उड़ीसा:रेड अलर्ट लागू

उड़ीसा:रेड अलर्ट लागू

उड़ीसा के नक्सल प्रभावित कोरापुर जिले में मतगणना केंद्रों पर नक्सली हमले की हाल की धमकियों के मद्देनजर अधिकारियों ने रेड अलर्ट लागू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी...

 उड़ीसा:रेड अलर्ट लागू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उड़ीसा के नक्सल प्रभावित कोरापुर जिले में मतगणना केंद्रों पर नक्सली हमले की हाल की धमकियों के मद्देनजर अधिकारियों ने रेड अलर्ट लागू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस और जिला प्रशासन ने विभिन्न सूत्रों से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर संवेदनशील इलाकों में स्थित मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों ने शनिवार को होने वाली मतगणना से ठीक पहले केंद्रों पर संभावित नक्सली हमलों की जानकारी दी है। वरिष्ठ राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने गुरूवार को जिले के मतगणना केंद्रों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पडोसी राय छत्तीसगढ और आंध्र प्रदेश की सीमा से लगे पुलिस थानों समेत जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने राय के बाहर से आने वाले नक्सलियों को रोकने के लिए सीमाएं बंद कर दी है। नक्सली हमलों के मद्देनजर उन सभी जगहों पर सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) रखी गई हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें