फोटो गैलरी

Hindi News विशुनपुर पंचायत में कूपन वितरण में हंगामा

विशुनपुर पंचायत में कूपन वितरण में हंगामा

हाजीपुर प्रखंड की विशुनपुर बालाधारी पंचायत में कूपन वितरण के दौरान जमकर बवाल मचा। इस दौरान उप मुखिया और उसके पति पर जानलेवा हमला भी किया गया। यह घटना शनिवार को तब घटी जब ग्यारह नंबर वार्ड की जनता को...

 विशुनपुर पंचायत में कूपन वितरण में हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

हाजीपुर प्रखंड की विशुनपुर बालाधारी पंचायत में कूपन वितरण के दौरान जमकर बवाल मचा। इस दौरान उप मुखिया और उसके पति पर जानलेवा हमला भी किया गया। यह घटना शनिवार को तब घटी जब ग्यारह नंबर वार्ड की जनता को कूपन वितरण के लिए बुलाने के बाद पंचायत सचिव ने कूपन अगले शुक्रवार तक देने से इंकार कर दिया। इधर उप मुखिया एवं उसके पति पर हमले के खिलाफ पंचायत के सैकड़ों पुरूष और महिलाओं ने सदर थाने पहुंचकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की।ड्ढr ड्ढr इस घटना को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उबाल है। पंचायत वासियों द्वारा पंचायत सचिव पर वार्ड नंबर ग्यारह के साथ सौतेला व्यवहार करने का भी आरोप लगाया गया। उप मुखिया मीना देवी के पति तपेश्वर महतो द्वारा सदर थाने में पंचायत सचिव प्रणव कुमार उपाध्याय, सुम्बाड़ी सिंह, वार्ड संख्या 2 के सदस्य उमेश सिंह, मनोज कुमार, शिवजी राय आदि पर छुरा, कैंची एवं लाठी से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी। उपमुखिया के साथ र्दुव्‍यवहार करने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है। शहीद-ए-आजम भगत सिंह विचार मंच ने इस घटना की निंदा करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें