फोटो गैलरी

Hindi News पत्रकारिता का पूर्णकालिक पीजी विभाग होगा

पत्रकारिता का पूर्णकालिक पीजी विभाग होगा

पत्रकारिता विभाग को पूर्णकालिक पीजी विभाग में परिवर्तित किया जायेगा। यह निर्णय रांची यूनिवर्सिटी के पदसृजन कमेटी की हुई बैठक में लिया गया।ड्ढr इसमें विभाग के लिए एक प्रोफेसर, दो रीडर, चार...

 पत्रकारिता का पूर्णकालिक पीजी विभाग होगा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पत्रकारिता विभाग को पूर्णकालिक पीजी विभाग में परिवर्तित किया जायेगा। यह निर्णय रांची यूनिवर्सिटी के पदसृजन कमेटी की हुई बैठक में लिया गया।ड्ढr इसमें विभाग के लिए एक प्रोफेसर, दो रीडर, चार व्याख्याता, एक अस्सिटेंट, एक लेखापाल, एक लैब टेक्नीशियन और दो अनुसेवकों के पद सृजन का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। बैठक में 10 कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए व्याख्याताओं के पद सृजन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में वीसी प्रो एए खान, प्रोवीसी, पीजी गणित और भूगोल के एचओडी और रािस्ट्रार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।ड्ढr शोक व्यक्त कियाड्ढr रांची। मानवशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष सीएस उपाध्याय के निधन पर रांची यूनिवर्सिटी में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वीसी, प्रोवीसी, सीसीडीसी उपस्थित थे। इधर मौलाना आजाद कॉलेज के पूर्व सचिव नौशाद इमाम के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। शोक व्यक्त करनेवालों में कॉलेज के प्रिंसिपल शमसुल हक सहित कॉलेज के शिक्षक शामिल थे। एमएमके मिडिल स्कूल बरियातू के कार्यकारिणी सदस्य शमशाद हैदर का निधन ब्रेन हैम्रेज से हो गया। शनिवार को स्कूल में शोकसभा का आयोजन किया गया।ड्ढr परीक्षा बोर्ड की बैठकड्ढr रांची। रांची यूनिवर्सिटी की परीक्षा बोर्ड की बैठक शनिवार को वीसी कार्यालय में हुई। इसमें परीक्षा प्रणाली पर विचार-विमर्श किया गया। अन्य निर्णय भी लिये गये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें