फोटो गैलरी

Hindi News पूर्वोत्तर के सांसद संप्रग के समर्थन के मामले में बंटे

पूर्वोत्तर के सांसद संप्रग के समर्थन के मामले में बंटे

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के संसद में अपना बहुमत साबित करने के दो ही दिन बचे हैं लेकिन सात पूवर्ोत्तर रायों के 24 खासकर गैर कांग्रेसी सांसदों ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। असम से सर्वाधिक 14,...

 पूर्वोत्तर के सांसद संप्रग के समर्थन के मामले में बंटे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के संसद में अपना बहुमत साबित करने के दो ही दिन बचे हैं लेकिन सात पूवर्ोत्तर रायों के 24 खासकर गैर कांग्रेसी सांसदों ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। असम से सर्वाधिक 14, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश दो-दो एवं मिजोरम और नगालैंड से एक-एक सांसद है। इनमें कांग्रेस के 11, भारतीय जनता पार्टी के चार, असम गण परिषद और माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के दो-दो और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी.एनसीपी. ्मिजो नेशनल फ्र ंट और नगालैंड पीपुल्स फ्र ंट के एक.एक और दो निर्दलीय सांसद हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें