फोटो गैलरी

Hindi News बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स ने लगाया दुहरा शतक

बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स ने लगाया दुहरा शतक

परमाणु मुद्दे पर संसद में विश्वास मत पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के विजयी होने की उम्मीद और एशियाई शेयर बाजारों में तेजी की लहर के बीच देश के शेयर बाजारों ने सोमवार को लगातार तीसरे दिन कारोबारी दिवस...

 बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स ने लगाया दुहरा शतक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

परमाणु मुद्दे पर संसद में विश्वास मत पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के विजयी होने की उम्मीद और एशियाई शेयर बाजारों में तेजी की लहर के बीच देश के शेयर बाजारों ने सोमवार को लगातार तीसरे दिन कारोबारी दिवस में अच्छी बढ़त हासिल की। बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 215 अंक तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 66 अंक ऊपर बंद हुए। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का लाभ भी शेयर बाजारों को मिला है। एशियाई शेयर बाजारों में हांगकांग का हैंगसैंग तीन प्रतिशत और चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक भी करीब तीन प्रतिशत ऊंचे बंद हुए। जापान का शेयर बाजार आज बंद था। बीएसई में सत्र की शुरुआत से ही बाजार मजबूत नजर आ रहा था और अच्छी उठापटक के बावजूद अपनी रफ्तार को बनाए रखने में सफल रहा। विश्लेषकों को उम्मीद है कि संसद में सरकार विश्वास मत हासिल कर लेगी और इसके बाद आर्थिक सुधारों की गति आगे बढ़ सकती है। सेंसेक्स शुक्रवार के 13635.40 अंक की तुलना में करीब डेढ़ सौ अंक ऊपर 13782.13 अंक ऊंचा खुला और ऊंचे में 13878.88 तथा नीचे में 13581.1अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुल 214.64 अंक अर्थात 1.57 प्रतिशत की बढ़त से 13850.04 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में बढ़त के बावजूद मिडकैप सूचकांक 17.अंक नीचे रहा जबकि स्मालकैप 0.67 अंक ऊंचा रहा। बीएसई के अन्य वगर्ों के सूचकांकों में बैंकेक्स, रियलटी, धातु, एफएमसीजी, आयल ऐंड गैस और हैल्थ केयर ऊपर रहे जबकि सूचना प्रौद्योगिकी, कैपीटल गुड्स और कंयूमर डूरेबल वर्ग के सूचकांक नीचे रहे। एनएसई का निफ्टी 66.30 अंक अर्थात 1.62 प्रतिशत की बढ़त से 4158.55 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स शुक्रवार के 40अंक की तुलना में 400 अंक पर खुला और ऊंचे में 4168.15 तथा नीचे में 4072.75 अंक तक आया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें