फोटो गैलरी

Hindi News मानवशास्त्र विभाग में शोकसभा

मानवशास्त्र विभाग में शोकसभा

रांची यूनिवर्सिटी के पीजी मानवशास्त्र विभाग में 21 जुलाई को शोकसभा का आयोजन कर पूर्व प्राध्यापक डॉ वीएस उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। एचओडी प्रो वाइके जायसवाल की अध्यक्षता में विभाग के...

 मानवशास्त्र विभाग में शोकसभा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची यूनिवर्सिटी के पीजी मानवशास्त्र विभाग में 21 जुलाई को शोकसभा का आयोजन कर पूर्व प्राध्यापक डॉ वीएस उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। एचओडी प्रो वाइके जायसवाल की अध्यक्षता में विभाग के शिक्षक और छात्रों ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर पूर्व प्राध्यापक डॉ एके हलधर, प्रो एएन संधवार, डॉ करमा उरांव, डॉ एके सिंह, डॉ कंचन राय, डॉ एसपी सिन्हा, डॉ एपी सिन्हा, डॉ गया पांडेय, डॉ प्रभात सिंह, डॉ एसएम अब्बास, डॉ शशिभूषण सहित अन्य ने प्रो उपाध्याय के निधन को अपूरणीय क्षति बताया।ड्ढr शैक्षणिक भ्रमण पर गये पदाधिकारी : राज्य के नौ शिक्षा पदाधिकारियों का दल 21 जुलाई को दस दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुआ। इस क्रम में दल कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा करगा। दल में एसडी तिग्गा, पीएन सिंह, बैकुंठ पांडेय, भीमसेन सोरन, जयंत मिश्रा, प्रदीप चौबे सहित अन्य लोग शामिल हैं।ड्ढr कौंसिल की बैठक आज सेड्ढr बिझान बिशप्स कौंसिल की बैठक 22 जुलाई से एसडीसी सभागार में आरंभ हो रही है। इसमें बिहार, झारखंड और अंडमान के बिशप्स, मेजर सुपीरियर और धर्माध्यक्ष शामिल होंगे। चार दिनी इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और धार्मिक बातों पर चर्चा होगी। 24 जुलाई को इनकी बैठक संत अल्बर्ट कॉलेज में होगी। दिन भर होनेवाली इस बैठक में सभी धर्माध्यक्ष संत अल्बर्ट कॉलेज की जानकारी लेंगे। इस दिन फादर सीआर प्रभु द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें