फोटो गैलरी

Hindi News अशोक अर्गल का नारको टेस्ट हो : लालू

अशोक अर्गल का नारको टेस्ट हो : लालू

राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव ने मांग की है कि अशोक अर्गल का नारको टेस्ट हो। उन्होंने कहा कि यह संसद की मर्यादा का उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी तरह से सरकार को बदनाम करने...

 अशोक अर्गल का नारको टेस्ट हो : लालू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव ने मांग की है कि अशोक अर्गल का नारको टेस्ट हो। उन्होंने कहा कि यह संसद की मर्यादा का उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी तरह से सरकार को बदनाम करने का षडयंत्र है। उन्होंने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी ने देखा कि उनकी हार निश्चित है तो यह षडयंत्र उन्होंने रचा। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज ने भी इस मसले की जांच करने की मांग की है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछले कई दिनों से उनको पैसे देने की कोशिश की जा रही थी। उन्होंने कहा कि वोटिंग से अनुपस्थित रहने के लिए उन्हें रोड़ रुपये दिए गए हैं। वाम नेता वृंदा करात ने कहा है कि यह लोकतंत्र के मूंह पर तमाचा है। उन्होंने कहा कि यह साफ है कि एक अल्पमत सरकार बहुमत में आने के लिए किस प्रकार गैरकानूनी तरीके से पैसे के बल पर विश्वास मत जीतने की कोशिश कर रही है। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि इस घटना से देश का सिर शर्म से झुक गया है। इससे देश की मानहानि देश में ही नहीं बल्कि विश्व भर में भी नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस्तीफे की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें