फोटो गैलरी

Hindi News बारह सांसदों ने किया व्ह्पि का उल्लंघन

बारह सांसदों ने किया व्ह्पि का उल्लंघन

लोकसभा में मंगलवार को मनमोहन सरकार के विश्वासमत प्रस्ताव पर हुए मतदान में 12 सांसदों ने पार्टी निर्देश यानी व्ह्पि का उल्लंघन कर क्रास वोटिंग की। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार इन सांसदों ने सरकार के...

 बारह सांसदों ने किया व्ह्पि का उल्लंघन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा में मंगलवार को मनमोहन सरकार के विश्वासमत प्रस्ताव पर हुए मतदान में 12 सांसदों ने पार्टी निर्देश यानी व्ह्पि का उल्लंघन कर क्रास वोटिंग की। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार इन सांसदों ने सरकार के पक्ष में मतदान किया। इनमें भारतीय जनता पार्टी के छह तथा तेलगू देशम पार्टी, जनता दल-यूनाईटेड, बीजू जनता दल, शिवसेना, अकालीदल एवं जनतादल-सेक्यूलर के एक-एक सदस्य शामिल थे। सदन में विश्वास मत के पक्ष में 275 मत तथा विपक्ष में 256 मत पडे जबकि 10 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया या फिर अनुपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें