फोटो गैलरी

Hindi News पंचायत समिति की बैठक में हंगामा

पंचायत समिति की बैठक में हंगामा

मंगलवार को यहां शोरगुल और हंगामे के बीच पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई। शुरू में काफी खामोश व खोए-खोए से दिखे प्रतिनिधि। बाद में धीर-धीर बैठक में गर्माहट आई। फिर तल्ख तेवर दिखाते हुए प्रतिनिधियों ने...

 पंचायत समिति की बैठक में हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को यहां शोरगुल और हंगामे के बीच पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई। शुरू में काफी खामोश व खोए-खोए से दिखे प्रतिनिधि। बाद में धीर-धीर बैठक में गर्माहट आई। फिर तल्ख तेवर दिखाते हुए प्रतिनिधियों ने पूर्व की बैठकों में लिए गए प्रस्ताओं को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाते हुए पदाधिकारियों पर हमला बोला। जविप्र व आंगनबाड़ी पर चर्चा के दौरान हंगामा हुआ। कई पंचायत समिति सदस्यों ने पालीगंज में राशन-किरासन में धांधली व इनमें कुल 36 प्रतिशत कमीशन हर माह बांटने का आरोप लगाया।ड्ढr ड्ढr पंस अशोक शर्मा, गणेशदत प्रसाद, श्वेता विश्वास ने कहा कि यह कमीशन अधिकारियों से लेकर कुछ प्रतिनिधियों के बीच हर माह बंटता है। इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों, सेविकाओं की लापरवाही व पोषाहार वितरण में गड़बड़ी का मुद्दा उठा सीडीपीओ को घेरना चाहा। लेकिन बड़ी ही साफगोई से उन्होंने कहा कि वे यहां अभी नई हैं। जल्द ही कमियां दूर कर ली जाएंगी। बशर्ते प्रतिनिधि सहयोग करं। दहिया के मुखिया रविन्द्र कुमार व कटका पैगंबरपुर की मुखिया रमिंता देवी ने झुनाठी पुल व जीवनबिगहा पुल के पास बाढ़ के पानी से बही सड॥क को शीघ्र दुरुस्त कराने की मांग की। अतिवृष्टि से धाराशायी हुए घरों को बनाने के लिए मुआवजा राशि शीघ्र भुगतान की मांग की। मसौदा की पंसस श्वेता विश्वास ने बीआराीएफ का पैसा समान रूप से सभी पंचायतों में लगाने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए। बैठक की अघ्यक्षता प्रखंड प्रमुख मीना देवी व संचालन बीडीओ विनोद कुमार ने किया। इस मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, डा. वीके गुप्ता, उपप्रमुख सुरन्द्र यादव, पंस सदस्य रणू देवी, बेबी देवी सहीना खातून, नमरीता देवी, चिंता देवी, मुखिया चंद्रशेन वर्मा, रीना देवी, नरन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे। इसमें खास बात यह रही कि कुछ को छोड़ अधिसंख्य महिला प्रतिनिधियों के पति या सहयोगी मौजूद थे।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें