फोटो गैलरी

Hindi News दानापुर-गांधी मैदान मार्ग बीस घंटे रहा जाम

दानापुर-गांधी मैदान मार्ग बीस घंटे रहा जाम

बीती रात तकिया पर एक इमली का विशाल पेड़ गांधी मैदान मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने की आहट मिल जाने से किसी तरह का हादसा नहीं हुआ मगर यातायात, बिजली व्यवस्था बीस घंटे तक प्रभावित रही। जिससे सारी व्यवस्था...

 दानापुर-गांधी मैदान मार्ग बीस घंटे रहा जाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बीती रात तकिया पर एक इमली का विशाल पेड़ गांधी मैदान मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने की आहट मिल जाने से किसी तरह का हादसा नहीं हुआ मगर यातायात, बिजली व्यवस्था बीस घंटे तक प्रभावित रही। जिससे सारी व्यवस्था चरमरा सी गई।ड्ढr सोमवार की शाम नगर परिषद कार्यालय के पास विशाल इमली के पेड़ का जड़ मिट्टी छोड़ने लगा। जिससे आसपास छोटे-छोटे दुकानदार सुरक्षित स्थान को चले गये, जिसकी खबर थाने को भी दे दी गई। रात को पेड़ मुख्य मार्ग पर गिर गई। पेड़ गिरने से बिजली के ग्यारह हजार वोल्ट तार, एलटी लाइन और आसपास के लोगों की सर्विस लाइन का तार टूटकर बिखर गया। पेड़ गिरने की झटका से पांच-6 पोल के बीच का तार क्षतिग्रस्त हो गया। पेड़ का पूरा भाग सड़क पर गिरने से सड़क जाम हो गया। बड़े-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गईं।ड्ढr ड्ढr पेड़ गिरने पर प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी आये और पेड़ कटवाने का कार्य शुरू हुआ। लेकिन विशाल पेड़ होने से सारा दिन कार्य जारी रहने पर भी मार्ग साफ नहीं हो सका। बिजली विभाग आपूर्ति चालू कराने में प्रयासरत था। शाम तक बिजली चालू नहीं हो सकी। बिजली नहीं रहने से पेयजल की संकट उत्पन्न हो गई। पानी के कारण कई दुकाने बंद रहीं। लोग पेयजल के लिए सारा दिन भटकते रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें