फोटो गैलरी

Hindi News दिल्ली बैठक में हुई योजनाओं की समीक्षाएनएच के काम में तेजी लायें :

दिल्ली बैठक में हुई योजनाओं की समीक्षाएनएच के काम में तेजी लायें :

ेंद्र ने एनएच के काम में तेजी लाने को कहा है। दिल्ली में आला इंजीनियरों की हुई बैठक में झारखंड की योजनाओं की समीक्षा हुई। इसमें एनएच के चीफ इंजीनियर विष्णु राम शामिल हुए। पथ निर्माण के इनजीनियर इन...

 दिल्ली बैठक में हुई योजनाओं की समीक्षाएनएच के काम में तेजी लायें :
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ेंद्र ने एनएच के काम में तेजी लाने को कहा है। दिल्ली में आला इंजीनियरों की हुई बैठक में झारखंड की योजनाओं की समीक्षा हुई। इसमें एनएच के चीफ इंजीनियर विष्णु राम शामिल हुए। पथ निर्माण के इनजीनियर इन चीफ पीएम टोप्पो ने सेंट्रल रोड फंड के लिए केंद्र को नौ योजनाओं का प्रोजेक्ट सौंपा है। इनमें कई योजनाओं पर काम चल रहा है। एनएच के चीफ इंजीनियर ने बताया कि कई लंबित योजनाओं की केंद्र से स्वीकृति मिली है।ड्ढr नामकुम आरओबी का टेंडर फाइनल करने की भी मंजूरी मिल गयी है। अब वित्तीय बीड खोले जायेंगे। 25 करोड़ की लागत से यह पुल बनाया जाना है। टेक्िनकल बीड में सिंप्लैक्स और मोदी कंसट्रक्शन ने क्वालिफाइ किया है।ड्ढr सीइ के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष के लिए करीब डेढ़ सौ करोड़ का इस्टीमेट केंद्र को सौंपा गया है। अगले महीने तक स्वीकृति मिल जाने की संभावना है। इस वर्ष केंद्र ने 173 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति दी है। इसी तरह पीआर के लिए 20 करोड़ का इस्टीमेट सौंपा गया है। केंद्र ने वित्तीय वर्ष 2007-08 और विशेष पैकेा के तहत स्वीकृत योजनाओं की प्रगति के बार में डिवीजन वार जानकारी ली है।ड्ढr फोवा की बैठक आजड्ढr रांची। फॉरस्ट ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (फोवा) की बैठक 24 जुलाई को वन मुख्यालय परिसर स्थित गेस्ट हाउस में 11 बजे से होगी। बैठक में भावी योजनाओं पर चर्चा की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें