फोटो गैलरी

Hindi News हमें बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी : जहीर

हमें बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी : जहीर

भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान चाहते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसर दिन गेंदबाज और ज्यादा आक्रामक रुख अपनाएं और जल्दी से विकेट चटकाते हुए मेजबान टीम को समेट दें। जहीर ने कहा - कल...

 हमें बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी : जहीर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान चाहते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसर दिन गेंदबाज और ज्यादा आक्रामक रुख अपनाएं और जल्दी से विकेट चटकाते हुए मेजबान टीम को समेट दें। जहीर ने कहा - कल पहले सत्र का खेल बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। हमें श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखना होगा। हमें ज्यादा आक्रामक होकर गेंदबाजी करनी होगी और जल्दी से विकेट चटकाने होंगे। -भारत के खाते में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश की बाधा के बीच दो विकेट ही आ सके। जहीर खान ने श्रीलंका के जांबाज बल्लेबाज कुमार संगकारा का विकेट झटका। जहीर का कहना है कि गेंदबाजों के साथ-साथ फील्डरों को भी बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा - हमने आज एक-दो बाउंड्रियां दी थीं, हमें और अच्छी फील्डिंग करनी होगी। जहीर ने कहा कि उनकी टीम भी इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना चाहती, लेकिन साथ ही यह भी माना कि पिच पर गेंदबाजों के लिए भी बहुत कुछ है। उन्होंने कहा - अगर हमने टॉस जीता होता तो हम भी पहले बल्लेबाजी करते।ड्ढr यह एक अच्छी पिच है और इसमें बहुत कुछ है। आज का सत्र छोटा लेकिन अच्छा रहा। चोट के कारण लंबे समय तक बाहर बैठने के बाद जहीर खान ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। उनका मानना है कि अयास मैच से उन्हें खुद को खेल में ढालने का अच्छा मौका मिला था और आज कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने कहा - मेर लिए अयास मैच बहुत महत्वपूर्ण था। मैंने 25-26 ओवर फेंके थे। इससे मुझे काफी मदद मिली। टेस्ट मैच से पहले यह तैयारी का अच्छा मौका था। मेरी फिटनेस के साथ कोई दिक्कत नहीं थी। मैंने एक बार खुद को फिट घोषित किया था तो इसके बाद से मैं हर स्थिति के लिए तैयार था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें