फोटो गैलरी

Hindi News संक्षिप्प्त खबर

संक्षिप्प्त खबर

सहायक सांख्यिकी पदा. घूस लेते गिरफ्तार धनबाद। निगरानी की टीम ने बुधवार को धनबाद नगर निगम के अंचल कार्यालय में छापामार सहायक सांख्यिकी अधिकारी रामजी प्रसाद को आठ सौ रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर...

 संक्षिप्प्त खबर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सहायक सांख्यिकी पदा. घूस लेते गिरफ्तार धनबाद। निगरानी की टीम ने बुधवार को धनबाद नगर निगम के अंचल कार्यालय में छापामार सहायक सांख्यिकी अधिकारी रामजी प्रसाद को आठ सौ रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। अधिकारी के टेबल के दराज से भी 40 हाार रुपये बरामद हुए। निगरानी की टीम निगम प्रशासक को रामजी की गिरफ्तारी की लिखित सूचना देकर उन्हें रांची ले गयी है। इस कार्रवाई से निगम कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। निगरानी टीम को एक अधिकारी ने बताया कि भूली निवासी रोशन लाल अग्रवाल की शिकायत पर कार्रवाई हुई है। घटना की शिकायत उन्होंने निगरानी कार्यालय रांची में की।ड्ढr बीडीओ और कार्यपालक पदा.के बीच गाली-गलौजड्ढr मकोली। फुसरो जेएसएम कॉलेज में स्नातक परीक्षा के दौरान दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने के सवाल पर बुधवार को बेरमो के बीडीओ राधेश्याम प्रसाद व नगर पर्षद फुसरो के कार्यपालक पदाधिकारी गोवर्धन राम आपस में उलझ गए। तू-तू, मैं-मैं के बाद दोनों ने एक-दूसर को जमकर गाली-गलौज दी। मौके पर मौजूद वार्ड आयुक्तों ने दोनों पदाधिकारियों को अलग करके मामला शांत कराया।ड्ढr 40 हाार के जाली नोट के साथ दो गिरफ्तारड्ढr मेराल। गढ़वा के मेराल थाना क्षेत्र के दुलदुलवा निवासी आशिक अंसारी एवं छोटन अंसारी को छत्तीसगढ़ पुलिस ने 40 हाार रुपये जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से 500 और हाार के जाली नोट मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों को छत्तीसगढ़ के लुंडरा क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया है।ड्ढr अफीम के साथ चार धरायेड्ढr सिमरिया। पुलिस ने 23 जुलाई को रोल मोड़ के पास एक किलो अफीम के साथ चार तस्करों को पकड़ा है। इनमें उपेंद्र, राजेश (नावाडीह), रामजीत दांगी (इचाक) और ईश्वर महतो (डाडी) शामिल हैं। थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा ने बताया कि चारों अफीम बेचने टंडवा जा रहे थे। उन्होंने कहा कि चारों को टंडवा पुलिस को सौंप दिया गया है। उनके पास से बाइक, मोबाइल और 5400 नकद मिले।ड्ढr पिता की कुदाल से हत्याड्ढr हंटरगंज। हंटरगंज के कांसीकेवाल में बेटे ने बीती रात अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यार बालेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बालेश्वर ने कुछ दिन पहले कुछ जमीन बेच दी थी। इसे लेकर पिता ने बेटे को फटकार लगायी थी।ड्ढr पोतों ने की दादा की हत्याड्ढr इटखोरी। बड़वाही में घरलू विवाद पर दो चचेर पोतों ने दादा ब्रह्मदेव सिंह की पीटकर हत्या कर दी।ड्ढr मवेशी चरने को लेकर पहले ब्रह्मदेव और उसके पोतों वीरंद्र, गणेश उर्फ पन्नू सिंह, इनकी माता बसंती और भतीजे पप्पू के बीच मारपीट हुई। इसमें ब्रह्मदेव की मौत हो गयी।ड्ढr पेट्रोल पंप के मालिक से 1.20 लाख की लूटड्ढr फुसरो। जिले के जरीडीह थाना अंतर्गत फुसरो-ौनामोड़ रोड पर तांतरी के निकट बुधवार को तीन लुटेरों ने रिवाल्वर का भय दिखाकर शिव शक्ित सर्विस स्टेशन (पेट्रोल पंप) के मालिक केडी सफेदी से 1.20 लाख रुपये सहित मोबाइल और हीरो होंडा एसएस मोटरसाइकिल लूट ली। घटना दिन के लगभग 10.30 बजे की है।साहसिक युवक सम्मानित हाारीबाग। विभावि प्रशासन ने कुएं में दबे युवक की जान बचानेवाले साहसिक युवक और पीड़ित को सम्मानित करने का काम किया है। राज्य के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह के प्रयास से इन दोनों युवकों को यह सम्मान मिला है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डॉ एमपी सिंह ने कहा कि इस दुनियां का सबसे बड़ा काम किसी की जान बचाना है। ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें