फोटो गैलरी

Hindi News तृतीय श्रेणी कर्मियों को भी कम्प्यूटर एडवांस

तृतीय श्रेणी कर्मियों को भी कम्प्यूटर एडवांस

सरकार राय कर्मचारियों और व्यापारियों पर मेहरबान हो गई है। अब कम वेतन पाने वाले राय कर्मचारी भी कम्प्यूटर खरीद सकेंगे। व्यापारियों पर वैट लागू होने से पहले के बकाया व्यापार कर पर ब्याा और अर्थदंड माफ...

 तृतीय श्रेणी कर्मियों को भी कम्प्यूटर एडवांस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार राय कर्मचारियों और व्यापारियों पर मेहरबान हो गई है। अब कम वेतन पाने वाले राय कर्मचारी भी कम्प्यूटर खरीद सकेंगे। व्यापारियों पर वैट लागू होने से पहले के बकाया व्यापार कर पर ब्याा और अर्थदंड माफ कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मायावती की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में राय कर्मचारियों और व्यापारियों के हितों के इन फैसलों को हरी झंडी दी गई।ड्ढr कैबिनेट के फैसले के अनुसार अब तक कम्प्यूटर के लिए एडवांस उन्हीं अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलता था,ोिनका न्यूनतम मूल वेतन 10,500 रुपए था। अब इसे घटाकर 8,000 रुपए करने का फैसला किया गया है। इस फैसले से समूह-ख (क्लास-टू) श्रेणी के सभी अधिकारी कम्प्यूटर एडवांस पाने के हकदार होंगे। इसी तरह समूह-ग (तृतीय श्रेणी) कर्मचारियों में वे कर्मी भी कम्प्यूटर एडवांस पा सकेंगेोिनका मूल वेतन 8,000 रुपए है। कैबिनेट ने कम्प्यूटर की कीमतों में आई कमी के मद्देनार एडवांस की राशि भी घटा दी है। अब 30,000 रुपए एडवांस मिलेगा।ड्ढr व्यापारियों पर वैट लागू होने से पहले के बकाया व्यापार कर पर ब्याा और अर्थदंड माफ कर दिया गया है। प्रदेश में वैट पहलीोनवरी 2008 से लागू हुआ। इसलिए सरकार ने 31 मार्च 2004 तक सृाित व्यापार कर की मूल बकाया राशि को 31 दिसंबर 2008 तक की अवधि में या योना की अवधि से पहलेोमा होने पर 0 प्रतिशत ब्याा और शत-प्रतिशत अर्थदंड माफ करने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद व्यापारी केवल दस प्रतिशत ब्याा व मूल धनराशिोमा करके एकमुश्त समाधान करा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें