फोटो गैलरी

Hindi News सांसद के रिश्तेदार की जेल में हत्या

सांसद के रिश्तेदार की जेल में हत्या

परमाणु करार मामले में चर्चित रहे स्थानीय सांसद रामस्वरूप प्रसाद के रिश्तेदार समेत पांच कैदियों को ईंट से प्रहार कर स्थानीय मंडल कारा में गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायलों में एक की मौत इलाज के...

 सांसद के रिश्तेदार की जेल में हत्या
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

परमाणु करार मामले में चर्चित रहे स्थानीय सांसद रामस्वरूप प्रसाद के रिश्तेदार समेत पांच कैदियों को ईंट से प्रहार कर स्थानीय मंडल कारा में गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायलों में एक की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी। वहीं एक अन्य को गंभीर अवस्था में पटना रफर कर दिया गया है।ड्ढr ड्ढr कैदी की मौत के बाद उसके परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर बवाल मचाया। जेल प्रशासन के विरुद्ध नारबाजी करते हुए आक्रोशितों ने जेलर से हाथापाई भी की। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आर्म्स एक्ट के मामले में बंद कैदी अजरुन सिंह ने शुक्रवार की अहले सुबह ईंट से प्रहार कर सुप्तावस्था में पांच कैदियों को घायल कर दिया। घटना के घंटों बाद घायलों को सदर अस्पताल में लाया गया। जहां सांसद के चचेर भाई रामेश्वर प्रसाद के दामाद मीरनगर (सरमेरा) निवासी अलखदेव महतो (65 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान हो गयी।ड्ढr ड्ढr कैदी की मौत के बाद उनके परिजनों ने जमकर बवाल मचाया। जेलर व ग्रामीणों की बीच झपड़ भी हुई। गंभीर रूप से घायल चंडासी (नूरसराय) निवासी राजनंदन महतो को पटना रफर किया गया है। अन्य घायलों में अस्थावां के मोहनी गांव निवासी मो. आरजू (25 वर्ष) , मो. शकील व एक अन्य शामिल हैं। घटना जेल के अंदर अस्पताल वार्ड में हुई। घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएम अनुपम कुमार व एसपी विनीत विनायक ने मामले की गहन छानबीन की। डीएम श्री कुमार ने बताया कि कैदी अजरुन सिंह जेल से भागने में असफल होने पर उक्त घटना का अंजाम दिया है। इधर, सांसद रामस्वरूप प्रसाद ने घटना को एक गहरी साजिश करार देते हुए उच्चस्तरीय जांच व मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें