फोटो गैलरी

Hindi News आेवैसी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : आयोग

आेवैसी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : आयोग

आंध्रप्रदेश में चुनाव आयोग ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे असदउद्दीन आेवैसी के खिलाफ कड़े कदम उठाने को कहा है। राय के मुख्य...

 आेवैसी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : आयोग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आंध्रप्रदेश में चुनाव आयोग ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे असदउद्दीन आेवैसी के खिलाफ कड़े कदम उठाने को कहा है। राय के मुख्य चुनाव अधिकारी आईवी सुब्बाराव ने संवाददाताआें को बताया कि पुलिस को आेवैसी के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। हैदराबाद के मौजूदा सांसद आेवैसी पर आरोप है कि उन्होंने मघहालपुरा क्षेत्र में तेलुगूदेशम पार्टी (तेदेपा) के पोलिंग एजेंट को दौड़ाया और छड़ी से पीटा। पुलिस ने सांसद के खिलाफ दंगा फै लाने का मामला दर्ज कर लिया है। राव ने बताया कि चुनाव आयोग इस मामले में बेहद गंभीर है और आेवैसी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता (आईपीसी) की धारा 147, 448, 324, 14और भारतीय जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक आेवैसी को जब यह सूचना मिली कि तेदेपा का पोलिंग एजंेट सईद सलीमुद्दीन सुल्तानशाही इलाके में कथित तौर पर मतदाताआें में पैसे बांट रहा है तो वह तुरंत वहां पहुंचे और सलीमुउद्दीन को दौड़ाया और छड़ी से पीटा।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें