फोटो गैलरी

Hindi News दार्जिलिंग में कहीं से हिंसा की खबर नहीं, सुरक्षा कड़ी

दार्जिलिंग में कहीं से हिंसा की खबर नहीं, सुरक्षा कड़ी

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में गोरखा जनमुक्ित मोर्चा ने 10 की पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों की याद में रविवार को शहीद दिवस मनाया। सुरक्षा के कड़े प्रबंध के साथ मनाए गए कार्यक्रम के...

 दार्जिलिंग में कहीं से हिंसा की खबर नहीं, सुरक्षा कड़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में गोरखा जनमुक्ित मोर्चा ने 10 की पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों की याद में रविवार को शहीद दिवस मनाया। सुरक्षा के कड़े प्रबंध के साथ मनाए गए कार्यक्रम के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है और कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं है। मोर्चा के अध्यक्ष विमल गुरुंग ने कहा कि गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट के नेता दीपक गुरुंग के घर से हुई कथित गोलीबारी में मृत जीजेएम महिला शाखा की नेता प्रमिला छेत्री के परिवारजनों को संगठन एक लाख रुपए देगा। उन्होंने एक बार फिरीएनएलएफ नेताआें को पर्वतीक्ष क्षेत्र छोड़ने या गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। इसी बीच जीएनएलएफ प्रमुख सुभाष घीसिंग आज अपने परिवार के साथ दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी चल गए। सिलीगुड़ी में वह एक सरकारी अतिथि गृह में ठहरेंगे।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें