फोटो गैलरी

Hindi News बछवाड़ा बीडीओ के आवास से दो बोरे कागजात बरामद

बछवाड़ा बीडीओ के आवास से दो बोरे कागजात बरामद

बछवाड़ा बीडीओ के खिलाफ हुई घोटाले की प्राथमिकी की जांच में पहुंचे तेघड़ा एसडीपीओ ने सोमवार को बीडीओ के आवास से दो बोरा कागजात बरामद किया। बरामद कागजातों की जब्ती सूची बनाने के लिए बछवाड़ा बीएओ को...

 बछवाड़ा बीडीओ के आवास से दो बोरे कागजात बरामद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बछवाड़ा बीडीओ के खिलाफ हुई घोटाले की प्राथमिकी की जांच में पहुंचे तेघड़ा एसडीपीओ ने सोमवार को बीडीओ के आवास से दो बोरा कागजात बरामद किया। बरामद कागजातों की जब्ती सूची बनाने के लिए बछवाड़ा बीएओ को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। उन्हें 24 घंटे के अंदर प्रखंडकर्मियों के सहयोग से कागजात की जब्ती सूची बनाकर सौपने का निर्देश दिया गया है। इससे पूर्व तेघड़ा एसडीपीओ एएस ठाकुर ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ के कार्यालय व फसल क्षतिपूर्ति से जुड़ी विभिन्न फाइलों की जांच की।ड्ढr ड्ढr उन्होंने मामले के गवाहों व प्रखंडकर्मियों के बयान भी कलमबंद किए। मौके पर एसडीओ आरके तिवारी, प्रभारी बीडीओ कौशलेन्द्र कुमार समेत विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। फसल क्षतिपूर्ति घोटाले को लेकर तत्कालीन बीडीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें