फोटो गैलरी

Hindi News चीन में 6.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

चीन में 6.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में शुक्रवार शाम 4.32 बजे भूकंप के झटके महसुस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इन झटकों की तीव्रता 6.1 मापी गई। फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। समाचार...

 चीन में 6.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में शुक्रवार शाम 4.32 बजे भूकंप के झटके महसुस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इन झटकों की तीव्रता 6.1 मापी गई। फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ ने चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र के हवाले से कहा है कि इन झटकों का केंद्र पिंगु प्रांत और बिचुआन प्रांत के बीच स्थित मियानयांग शहर में था। केंद्र के मुताबिक सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंग्दु में भी भूकंप के हल्के झटके महसुस किए गए। इससे पहले स्थानीय भूकंप विज्ञान विभाग ने शुक्रवार सुबह जानकारी दी थी कि वेंचुआन प्रांत में 10.41 बजे भूकंप के हल्के झटके महसुस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.मापी गई थी। गौरतलब है कि इसी वर्ष 12 मई को चीन के वेंचुआन प्रांत में भूकंप के जबरदस्त झटके आए थे जिसमें लगभग 70 हजार लोग मारे गए थे और 4,46,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पूरी तरह तबाह हो गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें