फोटो गैलरी

Hindi News मस्तिष्क चवर से शनिवार को पांच और बच्चों की मृत्यु

मस्तिष्क चवर से शनिवार को पांच और बच्चों की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बाबा राघदास मेडिकल कालेज अस्पताल में पिछले 24 घंटों के दौरान मस्तिष्क वर से पीड़ित पांच और बच्चांे की मृत्यु हो जाने से राय में इस वर से मारने वालों की संख्या बढ़कर 111 हो...

 मस्तिष्क चवर से शनिवार को पांच और बच्चों की मृत्यु
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बाबा राघदास मेडिकल कालेज अस्पताल में पिछले 24 घंटों के दौरान मस्तिष्क वर से पीड़ित पांच और बच्चांे की मृत्यु हो जाने से राय में इस वर से मारने वालों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि मस्तिष्क वर से जिन पांच बच्चों की मृत्यु हुई उनमें से कुशीनगर जिले के दो गोरखपुर बस्ती तथा संतकबीरनगर जिले का एक, एक बच्चा शामिल है। गत एक जनवरी से अब तक मस्तिष्क वर से पीड़ित 541 रोगियों को भर्ती किया गया है जिनमें से अब तक 111 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में मस्तिष्क वर से पीड़ित 18 मरीज भर्ती कराए गए हैं जबकि 105 रोगियों का मेडिकल कालेज और गोरखपुर के जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि मेडिकल कालेज में भर्ती कराए गए मरीजों में गोरखपुर, देवरिया, गोन्डा, बस्ती सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, देवरिया, कुशीनगर, बलरामपुर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ तथा अम्बेडकरनगर जिलों के अलावा नेपाल और बिहार के भी मरीज शामिल हैं। इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों में नेपाल के दो और बिहार के 14 बच्चे शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें