फोटो गैलरी

Hindi News इजरायल को खत्म करना असंभव नहीं : अहमदीनेजाद

इजरायल को खत्म करना असंभव नहीं : अहमदीनेजाद

ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कहा है कि इजरायल और उसकी सरकार के अस्तित्व को समाप्त करना असंभव नहीं है। फारस समाचार एजेंसी के अनुसार अहमदीनेजाद ने कहा, ‘‘आज परिस्थिति न तो फिलास्तीनियों की...

 इजरायल को खत्म करना असंभव नहीं : अहमदीनेजाद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कहा है कि इजरायल और उसकी सरकार के अस्तित्व को समाप्त करना असंभव नहीं है। फारस समाचार एजेंसी के अनुसार अहमदीनेजाद ने कहा, ‘‘आज परिस्थिति न तो फिलास्तीनियों की वापसी और न उनकी सरकार बनाने की है। यहूदी शासन का अंत संभव है।’’ ईरान दौरे पर आए सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद से अहमदीनेजाद ने कहा कि इजरायली सरकार अधिक समय तक कायम नहीं रह सकती और इसमें यूरोप और अमेरिका की नीतियों को क्षेत्र में अधिक समय तक लागू करने की क्षमता नहीं है। सीरिया के ईरान के विरोधी इजरायल के साथ अप्रत्यक्ष तौर पर वार्ता करने के संदर्भ मंे अहमदीनेजाद ने कहा कि कुछ देश ईरान और सीरिया के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। सीरियाई राष्ट्रपति असद ने कहा कि उनका देश ईरान के साथ सहायोग बढ़ाने की दिशा में गंभीरता से प्रयास करता रहेगा और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में कोई बदलाव नहीं आएगा। असद पहले भी कह चुके हैं कि इजरायल बहुत शक्तिशाली नहीं है और क्षेत्र के देश उसे समाप्त करने के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। असद और अहमदीनेजाद के बीच द्विपक्षीय वार्ता शनिवार को शुरू हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें