फोटो गैलरी

Hindi News पांच लाख का इनामी डाकू ठोकिया मारा गया

पांच लाख का इनामी डाकू ठोकिया मारा गया

उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बना डाकू अम्बिका प्रसाद उर्फ ठोकिया रविवार रात को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उसके ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम था। पुलिस के अनुसार बीती रात...

 पांच लाख का इनामी डाकू ठोकिया मारा गया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बना डाकू अम्बिका प्रसाद उर्फ ठोकिया रविवार रात को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उसके ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम था। पुलिस के अनुसार बीती रात चार घंटे से अधिक चली मुठभेड़ में एसटीएफ को यह सफलता मिली। ठोकिया ने गत वर्ष ददुआ के मारे जाने के बाद 23 जुलाई को पुलिस के छह जवानों को मार डाला था। इसके बाद पुलिस ने इस पर शिकंजा कसना और तेज कर दिया था। रविवार को सूचना मिली थी कि वह अपने गांव चिरखौरी के निकट भरतकूप आया है उसी दौरान पुलिस ने गांव को घेर लिया और उसे आत्मसमर्पण के लिए ललकारा लेकिन डकैतों ने पुलिस दल पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह मारा गया। मुठभेड़ चार घंटे से अधिक चली। गोलीबारी थमने के बाद सोमवार तड़के मारे गए डकैत की पहचान ठोकिया के रूप में हुई। इसका मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आतंक था। राय के पुलिस महानिदेशक विक्रम सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) बृजलाल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें