फोटो गैलरी

Hindi News पुलिस बैरिकेडच पर

पुलिस बैरिकेडच पर

ार चालक और पुलिस वाले के बीच भाव-ताव हो रहा था। कार चालक का कहना था कि उसका ड्राइविंग लाइसेंस असली है इसलिए वह सौ रुपए ही देगा और पुलिसवाले का कहना था कि डीएल यानी ड्राइविंग लाइसेंस नकली है, इसलिए वह...

 पुलिस बैरिकेडच पर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ार चालक और पुलिस वाले के बीच भाव-ताव हो रहा था। कार चालक का कहना था कि उसका ड्राइविंग लाइसेंस असली है इसलिए वह सौ रुपए ही देगा और पुलिसवाले का कहना था कि डीएल यानी ड्राइविंग लाइसेंस नकली है, इसलिए वह पाँच सौ रुपए लेगा। चूंकि बातचीत थोड़ी लंबी चल गई थी, इसलिए वे सड़क के किनार आ गए थे ताकि इत्मीनान से लंबी बातचीत कर सकें। और जसे कि होता है कि अगर अजनबियों में भी लंबा संवाद चल जाए तो परिचय और अनौपचारिकता का माहौल बन जाता है। पुलिस वाले ने कहा- देख भाई, देना हो तो पाँच सौ रुपए दे जा, नहीं तो गाड़ी यहीं खड़ी रहने दे। न हम कहीं जा रहे हैं न तुम। ड्राइवर ने कहा- देखिए दरोगा जी, आप कह रहे हैं कि लाइसेंस नकली है और मैं कह रहा हूं कि असली है, अब आदमी को आदमी की बात का भरोसा तो करना चाहिए। पुलिसवाले ने कहा- फिर तू हमारी बात का भरोसा करके पाँच सौ रुपए क्यों नहीं दे देता। ड्राइवर ने माहौल को और अनौपचारिक बनाने की गरा से मौसम की चर्चा शुरू की, पास की एक गुमटी से चाय वाले को दो चाय लाने के लिए आवाज दी। बातचीत सुनकर दो-तीन पुलिसवाले भी वहाँ आकर खड़े हो गए। ड्राइवर ने चायवाले से कहा- तीन चाय और बढ़ा देना। फिर बात पैसों पर आ गई, ड्राइवर ने कहा- दरोगा जी, इतना पैसा यहीं खरच कर देंगे तो हमारा क्या होगा। पुलिसवाले ने कहा- और अगर हम सौ रुपया लेंगे तो हमारा क्या होगा। ड्राइवर ने कहा- देखो दरोगाजी, पैसा तो मैं दे देता, लेकिन न यह ड्राइविंग लाइसेंस, न यह कार कल के बाद मेर किसी काम की है। दरोगाजी बोलो- क्या मतलब? ड्राइवर बोला- कल इस कार को ले लाकर पार्लियामेंट में ब्लास्ट करना है, कार के चीथड़े-चीथड़े हो जाएंगे, और इसके बाद इस ड्राइविंग लाइसेंस का भी मैं क्या करूंगा। दरोगा जी बोलो- अबे तू ब्लास्ट करगा किस चीज से? ड्राइवर बोला- वह पिछली सीट पर बक्सा देख रहे हैं, उसमें आरडीएक्स है पांच किलो। दरोगा जी बोले- अर यार, दिखा तो मुझे मैंने कभी आरडीएक्स नहीं देखा। सार पुलिसवाले कार तक गए, सबने खिड़की के अंदर देखा और सिर हिलाया। दरोगाजी बोले- सचमुच भई, यह तो आरडीएक्स है। फिर बोले- सुन भाई, न तेरी न मेरी दो सौ रुपए दे और ले जा अपनी गाड़ी। ड्राइवर ने दो सौ रुपए दिए और चल दिया- दरोगा जी चिल्लाकर बोले- संभलकर ले जा, अगर तेरा बक्सा गिर-विर गया तो यहीं हो जाएगा आतंक कांड! सब हंसे, दरोगा जी चिल्लाए- अबे छोटू चाय पिला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें