फोटो गैलरी

Hindi News नेपाल से वार्ता के लिए तैयार है भूटान

नेपाल से वार्ता के लिए तैयार है भूटान

भूटान ने कहा है कि वह नेपाल के साथ उन एक लाख से अधिक शरणार्थियों के मुद्दे पर वार्ता के लिए तैयार है जो पिछले दो दशक से नेपाल में शरण लिए हुए हैं। कोलंबो में संपन्न दक्षिण एशियाई सहयोग संगठन...

 नेपाल से वार्ता के लिए तैयार है भूटान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भूटान ने कहा है कि वह नेपाल के साथ उन एक लाख से अधिक शरणार्थियों के मुद्दे पर वार्ता के लिए तैयार है जो पिछले दो दशक से नेपाल में शरण लिए हुए हैं। कोलंबो में संपन्न दक्षिण एशियाई सहयोग संगठन (सार्क) सम्मेलन में नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला से मुलाकात के बाद भूटानी प्रधानमंत्री लियांच्चेन जिग्मी वाई थिनले ने भूटानी समाचार पत्र कुंसेल से एक भेंटवार्ता में कहा कि उनकी सरकार बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार थी जिससे कि इस समस्या को जल्द से जल्द हल कर लिया जाए। थिनले ने कहा कि उन्होंने नेपाली प्रधानमंत्री को बताया कि दोनों देशों में स्थायी सरकार के न रहने की वजह से वे इस मुद्दे पर आगे नहीं बढ़ पाये। दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर वार्ता का दौर 2003 में उस समय टूट गया था जब पूर्वी नेपाल में स्थित शरणार्थी कैंपों में भूटानी अधिकारी पहुंच गये थे। दोनों देशों के बीच वार्ता का दर्जन भर दौर पहले चल चुका है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। शरणार्थियों के सत्यापन को लेकर भी दोनों में मतोद दिखा है। खुद शरणार्थी भी इसका विरोध करते रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें