फोटो गैलरी

Hindi News आम आदमी बीमा योजना आज से

आम आदमी बीमा योजना आज से

आम आदमी बीमा योजना का राज्यस्तरीय शुभारंभ 7 अगस्त को जहानाबाद एवं अरवल जिला से किया जाएगा। मुख्य समारोह का आयोजन जहानाबाद में किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक...

 आम आदमी बीमा योजना आज से
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आम आदमी बीमा योजना का राज्यस्तरीय शुभारंभ 7 अगस्त को जहानाबाद एवं अरवल जिला से किया जाएगा। मुख्य समारोह का आयोजन जहानाबाद में किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक अणे मार्ग से योजना का शुभारंभ करंगे। यह जानकारी श्रम मंत्री अवधेश नारायण सिंह ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी। इस मौके पर प्रधान सचिव व्यास जी, श्रमायुक्त उपेन्द्र कुमार राय एवं नियोजन निदेशक प्रदीप कुमार उपस्थित थे।ड्ढr श्री सिंह ने बताया कि यह योजना पूर बिहार में एक अप्रैल 2008 के प्रभाव से लागू कर दिया गया है। गुरुवार को इस योजना का शुभारंभ किया जा रहा है।ड्ढr ड्ढr अगले दो-तीन महीने में इस योजना को पूर जिलों में लागू कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत यदि किसी ग्रामीण भूमिहीन परिवार के मुखिया की असामयिक मृत्यु, दुर्घटना, अपंगता हो जाती है तो ऐसी स्थिति में सरकार पीड़ित व्यक्ित एवं उसके आश्रित को सुरक्षा प्रदान करगी। इस योजना की पात्रता के लिए आयु सीमा 18 से 5वर्ष है। इस योजना का प्रीमियम भूमिहीनों को नहीं देना है। इसका प्रीमियम केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इसके अलावा बीमित व्यक्ित के दो बच्चे को कक्षा से 12वीं तक प्रतिमाह सौ रुपए शिक्षावृत्ति दी जाएगी। मंत्री ने बताया कि यदि किसी बीमित व्यक्ित की मृत्यु प्राकृतिक रूप से होती है तो उसके आश्रितों को तीस हजार रुपए, यदि बीमित व्यक्ित की मौत दुर्घटना से हो या इसके चलते अपंग हो जाता है तो 75000 रुपए एवं यदि बीमित व्यक्ित की दुर्घटना में आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे 37,500 रुपए का बीमा धन उसके नॉमिनी को मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें