फोटो गैलरी

Hindi News आईआईटी की पढ़ाई शुरू

आईआईटी की पढ़ाई शुरू

आईआईटी पटना में गुरुवार को पढ़ाई शुरू हो गई। चयनित 10छात्रों में ने दाखिला ले लिया है। छात्रोंे को पढ़ाने के लिए आईआईटी गुवाहाटी के आठ फैकल्टी पटना पहुंच गए हैं। चार और फैकल्टी आने वाले हैं। आईआईटी...

 आईआईटी की पढ़ाई शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आईआईटी पटना में गुरुवार को पढ़ाई शुरू हो गई। चयनित 10छात्रों में ने दाखिला ले लिया है। छात्रोंे को पढ़ाने के लिए आईआईटी गुवाहाटी के आठ फैकल्टी पटना पहुंच गए हैं। चार और फैकल्टी आने वाले हैं। आईआईटी पटना के डीन समरंद्र दंडपत ने बताया कि एक माह तक कैमेस्ट्री के लिए पॉलिटेक्िनक कॉलेज का लेबेरोट्री का सहयोग लिया जाएगा। आईआईटी पटना का लेबोरट्री का निर्माण कार्य चल रहा है। एक माह में इसके पूरा हो जाने की संभावना है।ड्ढr ड्ढr उन्होंने कहा कि आईआईटी पटना के लिए 30 अनुभवी फैकल्टी की बहाली की जाएगी। बाहाली होने तक गुवाहाटी के फैकल्टी अपना योगदान देंगे। मैथ के फैकल्टी डा. रीतुमनी शर्मा ने कहा कि यहां मात्र छात्रों का नामांकन हुआ है। इससे छात्रों को और अधिक सीखने का मौका मिलेगा। आईआईटी गुवाहाटी में 350 से अधिक छात्रों का नामांकन हुआ है। उन्होंने कॉलेज के आस-पास जलजमात की चर्चा करते हुए कहा कि इससे परशानी हो रही है। यही हाल रहा तो आने-ााने में छात्रों व फैकल्टियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। कैमेस्ट्री के फैकल्टी डा. एटी खान ने कहा कि अभी तो शुरुआत है, कुछ समय में सारी सुविधाएं यहां छात्रों को मिलने लगेंगी। आईआईटी कानपुर की तर्ज पर यहां लेबोरट्री विकसित किए जा रहे हैं। कैमेस्ट्री के एक अन्य फैकल्टी डा. कुरैशी मोहम्मद ने कहा कि निश्चित रूप से आईआईटी पटना में सारी सुविधाएं बहाल हो जाएंगीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें