फोटो गैलरी

Hindi News कार से जुड़े हैंच सुल्तान के लापता होने के तार

कार से जुड़े हैंच सुल्तान के लापता होने के तार

ंकड़बाग पुलिस ने बुधवार की रात लावारिस स्थिति में काले रंग की जिस मारुति कार (डब्ल्यू वी - 02 ए- 3ो बरामद किया उसी कार पर कुख्यात सुल्तान मियां सवार था। सुल्तान की पत्नी कंचन के अनुसार सुल्तान...

 कार से जुड़े हैंच सुल्तान के लापता होने के तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ंकड़बाग पुलिस ने बुधवार की रात लावारिस स्थिति में काले रंग की जिस मारुति कार (डब्ल्यू वी - 02 ए- 3ो बरामद किया उसी कार पर कुख्यात सुल्तान मियां सवार था। सुल्तान की पत्नी कंचन के अनुसार सुल्तान स्कार्पियों से नहीं बल्कि काले रंग की बंगाल नंबर वाली वाली कार में गायघाट से सवार होकर निकला था। कंचन ने बताया कि वह पति और दो बच्चों के साथ लखनऊ में रह रही थी। उसके अनुसार सुल्तान अब अपराध से तौबा कर लखनऊ में ही भाड़े पर टेम्पो चलवाता था। कंचन के अनुसार मंगलवार को उसका पति यह कहकर लखनऊ से चला था कि ‘पटना में जरूरी काम है दो दिन में लौट आएंगे।’ड्ढr ड्ढr उसने बताया कि बुधवार की सुबह पटना आने के बाद उसने अपने एक साथी को मोटरसाइकिल के साथ स्टेशन पर बुलाया जहां से वह मोटरसाइकिल पर बैठ कर गायघाट गया। वहां पूर्व से ही काले रंग की मारुति कार खड़ी थी जिसमें पहले से तीन लोग बैठे थे और वह भी उसमें बैठ कर चला गया। सुल्तान का छोटा भाई सोनू बताता है कि जिस लड़के ने उसके भाई को मोटरसाइकिल से मारुति तक पहुंचाया था उसने कंकड़बाग थाने के बाहर खड़ी मारुति की पहचान भी की है। सुल्तान की मां शहबूनिशा और पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने ही कहीं से सुल्तान को उठा लिया है। कंचन के इस बयान से आशंका बलवती हो गई है कि फुलवारीशरीफ निवासी और रहस्यमय ढंग से लापता एकबाल नियाजी व पुलिस कॉलनी निवासी नौसाद अनवर ही तो वे दोनों युवक नहीं थे। इन दोनों युवकों के परिानों ने इन दोनों के रहस्यमय ढंग से गायब होने की प्राथमिकी फुलवारी थाने में दर्ज करायी है। इन्होंने भी अपने परिानों से हाजीपुर जाने की बात कही थी। उधर चर्चा है कि सुल्तान मियां भी हाजीपुर से ही किसी बिल्डर को उठाने की फिराक में था। इन सब कारणों से बरामद कार के तार सुल्तान खुर्शीद, एकबाल नियाजी व नौसाद अनवर के रहस्यमय ढंग से लापता होने के मामले से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। बहरहाल कुख्यात सुल्तान मियां गैंगवार का शिकार हो गया या उसके लापता होने के पीछे कोई और कहानी है इसकी चर्चा अंडरवर्ल्ड के हल्कों में तेजी से हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें