फोटो गैलरी

Hindi News बागमती पर बनेगा पुल:नीतीश

बागमती पर बनेगा पुल:नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि शिवहर जिले के बागमती नदी के पिपराही एवं मारड़ घाटों पर पुल का निर्माण कराया जाएगा। पुलों का शिलान्यास इसी वर्ष होगा तथा निर्माण कार्य भी इसी वर्ष शुरू हो जाएगा।...

 बागमती पर बनेगा पुल:नीतीश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि शिवहर जिले के बागमती नदी के पिपराही एवं मारड़ घाटों पर पुल का निर्माण कराया जाएगा। पुलों का शिलान्यास इसी वर्ष होगा तथा निर्माण कार्य भी इसी वर्ष शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने भारी वर्षा के बीच शनिवार को 20 करोड़ 3लाख की लागत से बने एनएच 104 पर बने डुब्बा घाट पुल का उद्घाटन करने के बाद शिवहर समाहरणालय मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने इस अवसर पर 26 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही 12 करोड़ की लागत से होने वाले विभिन्न योजनाओं के कामों का शिलान्यास भी किया।ड्ढr ड्ढr इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार भी अगर बाढ़ आयी तो पिछले साल की तरह पर्याप्त राहत वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम लोगों की तकलीफ को समाप्त करने में पीछे हटने वाले नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डुब्बा घाट पुल के उद्घाटन से यहां के लोगों का वर्षो की मांग पूरी हो गई तथा सीतामढ़ी, शिवहर के अलावा उत्तर बिहार के कई जिलों का आपस में सड़क संपर्क कायम हो गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वर्तमान सरकार जो घोषणा करती है उसे पूरा कर दिखाती है। इस सरकार के कार्यकाल में अबतक 3 लाख 11 हाार लोगों को नौकरियां दी गई हैं। शीघ्र ही 0 हाार शिक्षकों की नियुक्ित की जाएगी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पथ निर्माण मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में अबतक वर्तमान सरकार द्वारा 120 पुलों का निर्माण कराया जा चुका है। इस समारोह को राज्य के विज्ञान व प्रोद्यौगिकी मंत्री शाहिद अली खां, पर्यटन मंत्री रामप्रवेश राय, स्थानीय सांसद सीताराम सिंह, पूर्व विदेश राज्य मंत्री हरिकिशोर सिंह, अजीत कुमार झा, संजय कुमार गुप्ता, गुड्डी चौधरी, सुनील कुमार पिन्टू तथा विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें