फोटो गैलरी

Hindi News सीमा लांघने पर अड़े कश्मीरी

सीमा लांघने पर अड़े कश्मीरी

श् मीरी और हुर्रियत कांफ्रंस क नताओं के ‘मुजफ्फराबाद चला’ आह्वान को पीडीपी ने भी समर्थन देने का एलान किया है। उसने कहा है कि उसके नेता सोमवार को इस यात्रा में शामिल होंगे। हालांकि केन्द्रीय गृह...

 सीमा लांघने पर अड़े कश्मीरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श् मीरी और हुर्रियत कांफ्रंस क नताओं के ‘मुजफ्फराबाद चला’ आह्वान को पीडीपी ने भी समर्थन देने का एलान किया है। उसने कहा है कि उसके नेता सोमवार को इस यात्रा में शामिल होंगे। हालांकि केन्द्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने चेतावनी दी है कि ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कश्मीर व हुर्रियत नेताओं ने जम्मू के आंदोलनकारियों पर कश्मीर जाने वाले रास्तों पर आर्थिक नाकेबंदी का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने फल व्यापारियों से 7 अगस्त को पाकिस्तान समर्थित मुजफ्फराबाद चलने का आह्वान किया।ड्ढr ड्ढr बाद में फैसला हुआ कि 11 अगस्त को मार्च निकलेगा। प्रशासन ने इस यात्रा के मद्देनजर हुर्रियत नता मीरवायज उमर फारूक को नजरबंद कर दिया था पर अब अन्य नता इस जिम्मदारी का निभान का तैयार हैं। सूत्रां क अनुसार, सरकार इस मार्च का राकन की खातिर अन्य हुर्रियत नताआं की भी तलाश कर रही है। उधर, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पार्टी क दा वरिष्ठ नताआं दिलावर मीर और अब्दुल अजीज जरगर का निर्दश दिए गए हैं कि व कार्यकर्ताओं के साथ इस मार्च मं शामिल हां। इस बीच पाक समर्थित कश्मीर की सरकार ने ट्रकां का स्वागत करन की पूरी तैयारी की है। यही नहीं कथित आर्थिक नाकेबंदी क कारण कश्मीर मं दवाइयां की कमी स निपटन की खातिर सीमा पार स दवाइयां क ट्रक इस आर भिजवान की भी याजना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें